Pratapgarh News: शिकार की घटनाओं को रोकने में वन विभाग फेल! गौतमेश्वर जंगल में शिकारियों के जाल में फंसा पैंथर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2620376

Pratapgarh News: शिकार की घटनाओं को रोकने में वन विभाग फेल! गौतमेश्वर जंगल में शिकारियों के जाल में फंसा पैंथर

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के वन क्षेत्र में वन विभाग के लाख कोशिश के बावजूद शिकार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. गौतमेश्वर क्षेत्र में शिकार के लिए लगाए गए फंदे में एक पैंथर फंस गया.

 

Pratapgarh News

Pratapgarh News: राजस्थान में प्रतापगढ़ के वन क्षेत्र में वन विभाग के लाख कोशिश के बावजूद शिकार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. क्षेत्र में फंदे लगाकर खरगोश और जंगली सूअर के शिकार के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन गौतमेश्वर क्षेत्र में इनके लिए लगाए गए फंदे में एक पैंथर फस गया. 

यह भी पढ़ें- Pratapgarh News: भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर गहमा-गहमी तेज, 5 दावेदारों ने...

पैंथर के फंदे में फंसने की सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को सुरक्षित रेस्क्यू किया. अब पैंथर के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे फिर से स्वच्छंद विचरण के लिए जंगल में छोड़ दिया जाएगा. प्रतापगढ़ जिला वन बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां लकड़ी तस्कर और शिकारी दोनों ही अपने कामों को अंजाम देने से नहीं चूकते. 

कई बार वन विभाग इन पर कार्रवाई करता है, लेकिन इसके बावजूद भी बड़ी तादाद में लकड़ी की तस्करी और शिकार के कारण वन क्षेत्र पर इसका प्रभाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. प्रतापगढ़ के जंगलों में कई प्रकार के जीव विचरण करते हैं और इनका शिकार करने के लिए शिकारी भी इन जंगलों में घूमते रहते हैं. 

आमतौर पर शिकारी जंगली खरगोश, मुर्गी और सूअर का शिकार करने के लिए फंदे का उपयोग करते हैं. जिससे बिना किसी को पता चले आसानी से शिकार को अंजाम दिया जा सके. ऐसा ही एक मामला कल देर शाम गोतमेश्वर के जंगलों में सामने आया. जहां लगाए गए फंदे में एक पैंथर फंस गया. 

पैंथर की दहाड़ सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर प्रतापगढ़ और छोटी सादड़ी रेंजर के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और जाल डालकर पैंथर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद पैंथर को प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित रेस्क्यू सेंटर पर लाया गया. 

रेस्क्यू सेंटर में उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे फिर से स्वच्छंद विचरण करने के लिए जंगल में छोड़ दिया जाएगा. गौरतलब है कि प्रतापगढ़ रेंजर दिलीप सिंह गौर ने बताया कि पैंथर तार में फंसा हुआ था. इसके बाद इसका रेस्क्यू किया गया है.

Trending news