चिरंजीवी योजना में शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन वाली पंचायत बनी गुरारा, कलेक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1381704

चिरंजीवी योजना में शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन वाली पंचायत बनी गुरारा, कलेक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल

 जिले की खंडेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुरारा में जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने रात्रि चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. रात्रि चौपाल में अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

चिरंजीवी योजना में शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन वाली पंचायत बनी गुरारा, कलेक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल

सीकर: जिले की खंडेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गुरारा में जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने रात्रि चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. रात्रि चौपाल में अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया. इस दौरान गुरारा ग्राम पंचायत को चिरंजीवी योजना में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाने वाली पहली ग्राम पंचायत का तमगा भी मिला. ग्राम पंचायत गुरारा में 1238 परिवार हैं जिनमें से 1223 परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है तथा शेष बचे 15 परिवारों का 850 रूपए प्रति परिवार देकर रजिस्ट्रेशन करवाने की घोषणा खंडेला पंचायत समिति प्रधान डॉ गिरिराज सिंह ने की. जिसके बाद गुरारा को औपचारिक रूप से चिरंजीवी योजना में शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने वाली ग्राम पंचायत का गौरव हासिल हुआ.

चिरंजीवी योजना में बेहतरीन काम करने के लिए बीसीएमओ डॉक्टर नरेश पारीक की जिला कलेक्टर ने पीठ थपथपाई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में शिक्षा विभाग,चिकित्सा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी दी. सरपंच अर्जुन लाल ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत चार अलग अलग रास्ते कटवाने के लिए पंचायत द्वारा प्रस्ताव दिए हुए हैं, जिनका जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए ताकि डूब क्षेत्र में आए हुए परिवारों को आने जाने व अपने खेतों से सामान लाने जाने में कोई परेशानी ना हो. रास्ता नहीं होने के कारण कई परिवार अपना काम नहीं कर पा रहे हैं.

कलेक्टर ने योजना में सरपंच की समस्या सुनकर जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. जन सुनवाई के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कार्मिक सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे. इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने नीमकाथाना ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक लेकर जनसुनवाई की थी.

Trending news