Sikar: शेखावाटी महोत्सव को लेकर कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1601414

Sikar: शेखावाटी महोत्सव को लेकर कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, दिए निर्देश

Sikar News: लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तीन दिवसीय आयोजित होने वाले शेखावाटी महोत्सव के आयोजन को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर अमित यादव ने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

 

Sikar: शेखावाटी महोत्सव को लेकर कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, दिए निर्देश

Sikar, Laxmangarh: लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तीन दिवसीय आयोजित होने वाले शेखावाटी महोत्सव के आयोजन को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर अमित यादव ने तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 10 मार्च से 12 मार्च तक तीन दिवसीय सीकर पर्यटन विभाग द्वारा शेखावाटी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. 

बुधवार को महोत्सव की तैयारियों को लेकर सीकर जिला कलेक्टर अमित यादव व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे और शेखावाटी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, सीकर पर्यटन विभाग सहायक निदेशक अन्नु शर्मा ने शेखावाटी महोत्सव के कार्यक्रम व व्यवस्थाओ की जानकारी दी. 

ज़िला कलेक्टर अमित यादव ने तीन दिवसीय आयोजन के दौरान आमजन की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करने व आयोजन के दौरान सुरक्षा के इंतजाम को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए. अमित यादव ने बताया कि शेखावाटी महोत्सव को लेकर शेखावाटी के चुरू झुंझुनू व सीकर जिले के अप्रवासियों को भी आमंत्रित किया गया है जिससे अप्रवासियों का अपनी मातृभूमि व शेखावाटी के कल्चर से जुडाव बना रहे. 

साथ ही शेखावाटी की ऐतिहासिक हेवलियो को लेकर विदेशी सैलानियो को भी शेखावाटी महोत्सव के आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है. ज़िला कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि 10 मार्च को शाम 5 बजे गणेश वंदना और चंग ढप नृत्य के साथ शेखावाटी महोत्सव का शुभारंभ होगा शाम 7 बजे सांस्कृतिक संध्या के दौरान शेखावाटी की गायिका सीमा मिश्रा द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.

 11 मार्च को प्रात: 8 बजे हेरिटेज वाक, 10 बजे मनोरंजन एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं शाम 7 बजे हास्य कवि सम्मेलन, 12 मार्च को प्रातः 7 बजे इकोलॉजिक पार्क में योग कार्यक्रम, प्रातः 8 बजे स्वच्छता जागरूकता रैली 10 बजे पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता व शाम 7 बजे सांस्कृतिक संध्या जिसमें कैलाश खेर बैंड की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी. इस दौरान

लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, सीकर पर्यटन विभाग सहायक निदेशक अनु शर्मा, लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी मनोज कुमार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ शीशराम चौधरी, लक्ष्मणगढ़ जिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ अटल भास्कर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, नगर पालिका ईओ अशोक चौधरी, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन भोगे, अजमेर विद्युत निगम के मुख्य अभियंता बीएल, खेल प्रतियोगिता प्रभारी मनोज कुमार पांडे सहित अनेक प्रभारी मौजूद थे.

Trending news