sriganganagar news: धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1652520

sriganganagar news: धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Sriganganagar news:  अंबेडकर जयंती के अवसर पर सर्व समाज के द्वारा अंबेडकर चौक से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया.  जहां वक्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से डॉ भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने की अपील की.

sriganganagar news: धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Sriganganagar news: अनूपगढ़ के सर्व समाज के द्वारा डॉ.अंबेडकर की 132 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. अंबेडकर जयंती के अवसर पर सर्व समाज के द्वारा अंबेडकर चौक से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा को उपखण्ड अधिकारी प्रियंका तलानिया,विधायक संतोष बावरी,पूर्व विधायक शिमला बावरी ने हरी झंडी देकर रवाना किया. सर्व समाज के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. यह शोभायात्रा अनूपगढ़ के मुख्य बाजार से होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंची जहां अंबेडकर नवयुवक संघ,राजस्थान शिक्षक संघ और भीम आर्मी के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

ये भी पढ़ें- Jalore news: भीनमल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 207 कट्टो में 41.40 क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त किया बरामद

कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया तथा भारतीय संविधान के बारे में आमजन को जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान आयोजकों के द्वारा कार्य में उपस्थित लोगों को संविधान की प्रतियां भी वितरित की गई. अंबेडकर नवयुग संघ के अध्यक्ष कमलेश मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आसपास के गांवों से भी युवा बाइक लेकर इस भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए. यह शोभायात्रा अंबेडकर चौक से शुरू की गई और रेलवे स्टेशन,कनॉट प्लेस चौक, गीता चौक, स्टूडियो रियल शूट के पास से होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंची. जहां वक्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से डॉ भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने की अपील की.

ये भी पढ़ें- Chittorgarh news: नवाचार के तहत आवेदकों को उनके घर पर जाकर किया पट्टो का वितरण, जानिए मामला

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
उपखण्ड अधिकारी प्रियंका तलानिया,डॉक्टर अंबेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष कमलेश मेघवाल,विजय सांखला,जगदीश रोलन,चिरंजी बंसीवाल,पार्षद राधा भाटी, सपना रानी, सुखजीत सोखी, मनोज आसेरी,मांगीलाल जांगिड़,ओम गिरी ओम बरोड, रवि नायक विधायक संतोष बावरी, पूर्व विधायक शिमला बावरी,पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान,राजेन्द्र गौड़, हरनेक सिंह कलेर,प्रधान राधा देवी डागला,गोपाल डागला, कृष्ण बारूपाल, रणवीर, सुभाष चंद निर्वाण,रणवीर बामणिया, मुकेश शर्मा, सुमित सुथार,परमजीत,मुराद खान,राम प्रकाश बावरी, पवन गोयर, ईमीलाल , मेघराज नायक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan news: 75 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं का इंतजार कर रहा ये गांव, अब ग्रामीणों ने उठाया ये कदम

Trending news