Suratgarh: प्रदेश में शराबबंदी के लिए प्राण त्याग देने वाले स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा के बलिदान दिवस पर नशा मुक्ति जनजागरण रथयात्रा का सूरतगढ़ से आगाज किया गया.
Trending Photos
Suratgarh: पूर्व विधायक और प्रदेश में शराबबंदी के लिए प्राण त्याग देने वाले स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा के बलिदान दिवस पर शहीद गुरुशरण छाबड़ा नशा मुक्ति जनजागरण रथयात्रा का सूरतगढ़ से आगाज किया गया. राजकीय चिकित्सालय के सामने छाबड़ा के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने और जैन संतों का आशीर्वाद लेने के बाद शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी पुत्रवधू पूजा भारती छाबड़ा ने कहा कि यह यात्रा प्रदेश में विभिन्न प्रकार के बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने और युवा पीढ़ी को बचाने के लिए शुरू की जा रही है.
प्रथम चरण में यह रथयात्रा सूरतगढ़ और इसके अंतर्गत आने वाले सभी गांव में पहुंचेगा. इसके बाद हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर संभाग से होते हुए पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ जन जागरूकता लाई जाएगी. कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने पहुंचकर इस मुहिम को अपना समर्थन दिया. इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा को रवाना किया गया.
Reporter- Kuldeep Goyal
यह भी पढ़ें- दुल्हन को गाड़ी पर बिठाकर हवा में उड़ने लगा दूल्हा, फिर कार के ऊपर से कूदा दी बाइक, लोग बोले- नया प्यार है