अनूपगढ़ में मंदिर में चोरी करते समय चोर को पकड़ा रंगे हाथों, ले गए थाने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1239784

अनूपगढ़ में मंदिर में चोरी करते समय चोर को पकड़ा रंगे हाथों, ले गए थाने

एक मामला अनूपगढ़ के पास स्थित प्राचीन करणी माता मंदिर में सामने आया है, लेकिन सजग लोगों के कारण चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका. 

अनूपगढ़ में मंदिर में चोरी करते समय चोर को पकड़ा रंगे हाथों, ले गए थाने

Anupgarh: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.  अधिकतर चोरी करने वाले आरोपी नशे के आदी होते हैं और नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए वे चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक मामला अनूपगढ़ के पास स्थित प्राचीन करणी माता मंदिर में सामने आया है, लेकिन सजग लोगों के कारण चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका. 

मिली जानकारी के अनुसार, अनूपगढ़ के गढ़ के पास स्थित प्राचीन करणी माता के मंदिर में एक चोर दानपात्र तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन लोगों की सजगता के कारण वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और लोगों ने पकड़कर उसे अनूपगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गढ़ से बाहर आ रहा था तब उसने देखा कि मंदिर में एक व्यक्ति दानपात्र के ऊपर झुका हुआ है. 

रामकुमार को उस व्यक्ति पर शक हुआ और जब रामकुमार छुपकर उसके पास आया तो वह व्यक्ति दान पात्र को तोड़ने का प्रयास कर रहा था, जब रामकुमार ने उस व्यक्ति से कुछ पूछना चाहा तो वह व्यक्ति रामकुमार को देखते ही व्यक्ति मौके से भाग गया. रामकुमार ने आसपास से गुजर रहे लोगों को इसके बारे में बताया और लोगों की सजगता के कारण दानपात्र तोड़ने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया. 

रामकुमार ने बताया कि उस व्यक्ति को पकड़ कर मंदिर में ले आए और उससे जब उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम गुरप्रीत सिंह निवासी गांव एक एपीडी भातिवाला बताया. उसकी तलाशी लेने पर गुरप्रीत से की जेब से पोस्त और नशे की गोलियां भी बरामद हुई है. देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दे दी गई. सूचना मिलते ही एएसआई लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और चोर को पकड़ कर पुलिस थाने में ले गए. एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. 

Reporter- Kuldeep Goyal 

यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड को लेकर प्रतापगढ़ बंद, आरोपियों को फांसी की मांग

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

Trending news