Udaipur Tourism: उदयपुर में हर साल आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में उदयपुर में 26 हजार से अधिक अमेरिकी पर्यटक आए, जो कि एक नए रिकॉर्ड की स्थापना करता है. इससे पहले, उदयपुर में सबसे अधिक पर्यटक एक अन्य देश से आते थे, लेकिन अब अमेरिकी पर्यटकों ने पहला स्थान हासिल कर लिया है. यह उदयपुर की बढ़ती लोकप्रियता और पर्यटन क्षमता को दर्शाता है.
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, उदयपुर में इस साल 1.55 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में ढाई हजार अधिक है. इनमें से सबसे अधिक 26 हजार 936 अमेरिकी पर्यटक हैं, इसके बाद ब्रिटेन के 17 हजार से अधिक और फ्रांस के 16 हजार 800 पर्यटक हैं. यह ट्रेंड देखा जा रहा है कि उदयपुर में अमेरिकी पर्यटकों की संख्या पिछले 3-4 साल से सबसे अधिक है, जबकि पहले फ्रांस से सबसे अधिक पर्यटक आते थे. पिछले साल 2023 में उदयपुर में 24,574 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे, जो कि इस साल की तुलना में कम है.