Udaipur: उदयपुर में मजदूर यूनियन के नेता पर फायरिंग, कान को चीरते हुए निकली गोली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358400

Udaipur: उदयपुर में मजदूर यूनियन के नेता पर फायरिंग, कान को चीरते हुए निकली गोली

उदयपुर के जावर माइंस थाना क्षेत्र में इंटक के महामंत्री पर बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायर कर दिए. फायरिंग के विरोध में जावर माइंस खदानों में मजदूरों ने काम ठप कर दिया. 

फाइल फोटो

Udaipur: उदयपुर के जावर माइंस थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना से हड़कम्प मच गया. घटना के दौरान इंटक के महामंत्री लालूराम मीणा पर बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायर कर दिए, हालाकि फायरिंग की इस घटना में लालूराम बाल बाल बच गए, लेकिन एक गोली उनके कान को चीरती हुई निकल गई. वहीं गनीमत ये रही की दो फायर मिस हो गए. 57 वर्षीय लालूराम मीणा हिंदुस्तान जिंक के जावर माइंस मज़दूर यूनियन संगठन इंटक के महामंत्री है. लालूराम मीणा के छोटे भाई सोहनलाल मीणा ने बताया की आज सुबह साढ़े पांच बजे प्रतिदिन की तरह लालूराम जावर माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहें थे, इसी दौरान जावर नदी पर बनी पुलिया पर पीछे से तीन अज्ञात युवकों ने उन पर फायर कर दिया और वहां से फरार हो गए.

इस दौरान घायल मीणा को पास के दुकानदार का बेटा घर लेकर आया,  जहाँ से परिजन पहले उन्हें एमबी अस्पताल ले गए और उसके बाद वहां से मीणा को फिलहाल जीबीएच अमेरिकन अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. लालूराम मीणा मजदूर संगठन के जुड़े हुए पदाधिकारी है अतः जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के बाहर उनके समर्थक भी एकत्र हो गए है. घायल लालूराम मीणा ने शक जताया की उन पर हमला उन युवकों ने करवाया है, जिनको लगता है की मीणा उन्हें कम्पनी ने नौकरी नहीं लगने दे रहें हैं या फिर कुछ लोग जो समानांतर संगठन खड़ा करना चाहते हैं, वह भी उन पर हमला कर सकते हैं.  हालांकि हमले का असली कारण तो पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही सामने आएगा. फिलहाल जावर माइंस थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मजदूरों ने काम किया ठप

इंटक महामंत्री लालू राम मीणा पर हुए फायरिंग के विरोध में जावर माइंस खदानों में मजदूरों ने काम ठप कर दिया. आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर तमाम मजदूर जावर में थाने के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. जावर इलाके में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है, वहीं आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मजदूरों से समझाइश कर उन्हें शांत किया. पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

उदयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

IAS रिया डाबी ने रणथंभौर से शेयर की खूबसूरत फोटोज, फैंस बोले- ब्यूटीफुल क्वीन

बस इन 2 मंत्रों का जाप, लव मैरिज के लिए तैयार हो जाएंगे घरवाले!

Trending news