Rajouri Firing Incident: राजौरी में मिलिट्री कैंप में हुई गोलीबारी, 3 सैन्य अफसरों समेत 5 लोग घायल; सेना ने खाली कराया गांव
Advertisement
trendingNow11902309

Rajouri Firing Incident: राजौरी में मिलिट्री कैंप में हुई गोलीबारी, 3 सैन्य अफसरों समेत 5 लोग घायल; सेना ने खाली कराया गांव

Jammu Kashmir Latest News: जम्मू- कश्मीर के राजौरी में मिलिट्री कैंप में गुरुवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. यह गोलीबारी बाहर से नहीं हुई बल्कि इसे एक मिलिट्री अफसर ने ही अंजाम दिया. 

Rajouri Firing Incident: राजौरी में मिलिट्री कैंप में हुई गोलीबारी, 3 सैन्य अफसरों समेत 5 लोग घायल; सेना ने खाली कराया गांव

Rajouri Firing Incident in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को एक सैन्य शिविर के भीतर एक अधिकारी ने कथित तौर पर गोलीबारी की और अपने साथियों पर ग्रेनेड फेंका. इस घटना में 3 अधिकारियों सहित कम से कम 5 सैन्यकर्मी घायल हो गए. बाद में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. साथ ही हमला करने वाले आरोपी अफसर पर भी बल प्रयोग करके काबू पा लिया गया. 

मेजर ने अचानक शुरू कर दी फायरिंग

सूत्रों ने बताया कि शिविर में पिछले कई दिनों से गोलीबारी (Rajouri Firing Incident) का अभ्यास चल रहा था. उसी दौरान गुरुवार को आरोपी अधिकारी ने बिना किसी उकसावे के अपने सहयोगियों और अधीनस्थों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद वह भागकर शिविर के शस्त्रागार में छुप गया. जब कमांडिंग ऑफिसर, अपने डिप्टी और मेडिकल ऑफिसर के साथ उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने पहुंचे तो उसने ग्रेनेड फेंकने शुरू कर दिए. 

गोलीबारी में 3 अफसर समेत 5 घायल

सैन्य सूत्रों के मुताबिक आरोपी के फेंके ग्रेनेड के फट जाने से उसे समझाने गए तीनों अधिकारी घायल हो गए. यूनिट के सेकेंड-इन-कमांड की हालत गंभीर (Rajouri Firing Incident) बताई गई है. अधिकारियों के अलावा 2 सैनिक भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं. लगभग 8 घंटे बाद शस्त्रागार के अंदर आरोपी अधिकारी पर काबू पा लिया गया. 

सेना ने खाली कराया पास का गांव

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक यह घटना राजौरी (Rajouri Firing Incident) जिले के थानामंडी के पास नीली चौकी पर हुई. घटना होते ही सेना ने एहतियात के तौर पर शस्त्रागार के नजदीक के एक गांव को खाली करा लिया. सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर पोस्ट कर बताया, 5 अक्टूबर 23 को राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर संभावित ग्रेनेड दुर्घटना में एक अधिकारी घायल हो गया. अधिकारी को वहां से निकाला गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. घटना की आगे की जांच जारी है.’

(एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news