Breaking News Live Updates: देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ.....
Trending Photos
आज की बड़ी खबरें: संसद शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन (Parliament Winter Session) सुबह 11 बजे शुरू होगा. विपक्ष, संभल और अडानी मुद्दे पर हंगामा कर सकता है. वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की अहम बैठक होगी. जिसमें समिति के सदस्य अपने सुझाव देंगे. JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा है कि मसौदा रिपोर्ट तैयार है, समिति में विपक्षी सदस्यों ने कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है. LOP राहुल गांधी संभल जा सकते हैं. अजमेर में हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की याचिका पर कोर्ट फैसला सुनाएगी. दावा किया है कि अजमेर दरगाह में एक शिव मंदिर है. अब कोर्ट तय करेगा कि विष्णु गुप्ता की याचिका आगे सुनवाई के लायक है या नहीं. वहीं बाबा बागेश्वर पदयात्रा श्री राम पैलेस और शारदा महाविद्यालय घुघसी होते हुए जारी रहेगी. 17 किमी की दूरी तय कर वह निवाड़ी में रात्रि विश्राम करेंगे. लखनऊ में संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की कार्यशाला विश्वेश्वरैया भवन में सुबह 10.30 बजे होगी. महेंद्र नाथ पांडे, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और धर्मपाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे.'