Who is Ram Chandra Reddy: ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में 1 करोड़ के इनामी समेत 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. चलपति नक्सलियों की सेंट्रल कमिटी का सदस्य था और कई वर्षों तक वो सिक्योरिटी फोर्सेज़ के लिए रहस्य बना रहा.
Trending Photos
Who is Ram Chandra Reddy, Chalapathi: नक्सलियों के टॉप नेता नेताओं में से एक रामचंद्र रेड्डी उर्फ चलपति ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में ढेर हो गया. चलपति के साथ 13 अन्य नक्सली भी मारे गए. CPI (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य चलपति दशकों तक सुरक्षा एजेंसियों के लिए रहस्य बना रहा, लेकिन 2016 में उसकी और उसकी पत्नी अरुणा की एक सेल्फी सुरक्षा बलों के हाथ लगने के बाद उसकी पहचान हुई. इस सेल्फी ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखने में मदद की.
चलपति ने 2008 में ओडिशा के नयागढ़ में पुलिस शस्त्रागार पर हमला किया था, जिसमें 13 सुरक्षा कर्मी मारे गए थे. उसने इस हमले को अंजाम देने के लिए रणनीति बनाई और पुलिस की मदद को रोकने के लिए रास्तों पर बड़े-बड़े पेड़ काटकर डाल दिए गए था. ताकि पुलिस को आने में देरी हो और वो शास्त्रागार को लूटकर आसानी से भाग सके.
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का रहने वाला चलपति अपनी शुरुआती उम्र में प्रतिबंधित पीपुल्स वॉर ग्रुप (PWG) से जुड़ा था. 2004 में CPI (माओवादी) के गठन के बाद उसने संगठन में तेजी से तरक्की की. वह सैन्य रणनीति और गुरिल्ला युद्धकला में माहिर था. अधिकारियों के मुताबिक वह स्कूल नहीं गया था लेकिन पढ़ने में बहुत अच्छा था और तेलुगु, हिंदी, अंग्रेजी और उड़िया भाषाएं जानता था.
जंगलों में अपने जीवन के दौरान चलपति अरुणा उर्फ चैतन्य वेंकट रवि के करीब आ गया, जो आंध्र ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति (एओबीएसजेडसी) की 'डिप्टी कमांडर' थी. इसके बाद उन्होंने शादी कर ली. वह सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक रहस्य था लेकिन अरुणा के साथ एक सेल्फी ने उसकी पहचान को उजागर कर दिया और उसके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम रखा गया. अधिकारियों ने बताया कि जोड़े की यह सेल्फी एक लावारिस स्मार्टफोन में मिली थी, जिसे मई 2016 में आंध्र प्रदेश में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के बाद बरामद किया गया था.