Trending Photos
नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में गर्मी कहर बरपाने लगी है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कई जगहों पर रोजाना पारा 40 डिग्री को पार कर जा रहा है. अगले पांच दिन कई राज्यों के लिए भारी पड़ने वाले हैं. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तपती गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक देश के कई क्षेत्रों में हीटवेव से गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. IMD के आंकड़ों से पता चला है कि पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में भी औसत से ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि पूर्वी राजस्थान और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई. आईएमडी ने कहा कि राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 2 अप्रैल को IMD ने कहा था कि भारत ने 122 वर्षों में अपना सबसे गर्म मार्च दर्ज किया है. पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है.
IMD ने रविवार को हिमाचल प्रदेश, जम्मू, विदर्भ और गुजरात के लिए हीटवेव की भविष्यवाणी की है. 4 अप्रैल तक झारखंड में और अगले पांच दिनों के लिए दिल्ली राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हीटवेव के साथ भीषण गर्मी पड़ सकती है. IMD के अनुमानों के मुताबिक भारत के उत्तर, पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. भारत के दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर बारिश भी हो सकती है.
मौसम निगरानी विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में और अगले तीन दिनों के दौरान गुजरात, झारखंड और मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है. IMD ने आगे कहा कि बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर में 5 और 6 अप्रैल को लगभग 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और कराईकल में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
4 अप्रैल को 41 डिग्री अधिकतम तापमान
5 अप्रैल को 40 डिग्री अधिकतम तापमान
6 अप्रैल को 42 डिग्री अधिकतम तापमान
7 अप्रैल को 45 डिग्री अधिकतम तापमान
8 अप्रैल को 45 डिग्री अधिकतम तापमान
9 अप्रैल को 44 डिग्री अधिकतम तापमान
10 अप्रैल को 44 डिग्री अधिकतम तापमान
LIVE TV