Uddhav Thackeray News: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; बेटे आदित्य ठाकरे ने बताया अपडेट
Advertisement
trendingNow12472170

Uddhav Thackeray News: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; बेटे आदित्य ठाकरे ने बताया अपडेट

Uddhav Thackeray Latest News: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की सेहत अचानक खराब हो गई है. वे आज रुटीन चेक अप के लिए अस्पताल पहुंचे थे लेकिन उनकी तबियत बिगड़ती देख उन्हें भर्ती कर लिया गया.

Uddhav Thackeray News: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; बेटे आदित्य ठाकरे ने बताया अपडेट

Uddhav Thackeray Health News: शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे की तबियत बिगड़ गई है. वे एक प्री-प्लान डिटेल्ड चेक अप के लिए आज HN Reliance Hospital पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों की सलाह पर वे अस्पताल में एडमिट हो गए. अब उनके बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने समर्थकों को ताजा अपडेट शेयर किया है.

दशहरे के बाद से महसूस हो रही थी बेचैनी

जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दशहरे के मौके पर मुंबई के प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में सभा को संबोधित किया था. इसके कुछ घंटों बाद ही उन्हें हल्की बेचैनी महसूस होनी शुरू हो गई थी. आज सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत और घबराहट भी होने लगी. इसके बाद उन्हें एच एन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.

एक बार पहले हो चुकी है हार्ट सर्जरी

रिपोर्ट के मुताबिक उद्धव ठाकरे की एक बार हार्ट सर्जरी हो चुकी है. आज भी उन्हें हार्ट से जुड़ी दिक्कत हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने एंजियोग्राफी करने के बाद उनकी सर्जरी की. फिलहाल उनकी हालत बेहतर है लेकिन अच्छी देखभाल के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा गया है. वहां पर उनकी सेहत पर नजर रखी जाएगी.

लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह रेडी- आदित्य ठाकरे

उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने पिता की सेहत पर अपडेट जारी किया है. अपने एक्स हैंडल पर जारी अपडेट में पिता की बीमारी का जिक्र किए बिना आदित्य ठाकरे ने कहा, 'उद्धव ठाकरे जी ने आज सुबह सर एचएन रिलायंस अस्पताल में पहले से तय शेड्यूल के तहत जांच कराई. आप सबकी शुभकामनाओं के लिए बहुत शुक्रिया. वे अब पूरी तरह ठीक हैं और लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह रेडी हैं.' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news