Punjab Crime: गैंगस्टर दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड अरेस्ट, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
Advertisement
trendingNow11387712

Punjab Crime: गैंगस्टर दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड अरेस्ट, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला हत्या के आरोपी दीपक टीनू के फरार होने के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने उसकी तीन गर्लफ्रेंड को अरेस्ट किया है और कोर्ट में पेश किया है.

Punjab Crime: गैंगस्टर दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड अरेस्ट, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Sidhu Moosewala Case: पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब AGTF को बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपी दीपक टीनू के फरार होने के बाद पंजाब AGTF ने तीनों की गर्लफ्रेंड को मुंबई से किया काबू किया है, जिसे आज मेडिकल करवाने के बाद मानसा की अदालत में पेश किया गया. यहां अदालत ने मानसा पुलिस को 14 अक्टूबर तक 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है. 

दीपक टीनू की तीन गर्लफ्रेंड तो किया अरेस्ट

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लड़की का नाम जसप्रीत कौर है जो लुधियाना की रहने वाली है और पुलिस को खुलासे में यह जानकारी दी है कि दीपक टीनू फरार योजना गोविंदवाल साहब में पहले ही बनाकर टीनू फरार हुआ है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी मिली है कि टीनू भारत छोड़ विदेश चला गया है.

सीएम मान ने दिए ये निर्देश

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी दीपक टीनू के पुलिस हिरासत से भागने को लेकर विपक्ष की आलोचना के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि अपराधी के खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी कर दिया गया है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

पुलिस की हिरासत से भागा था आरोपी

गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक टीनू शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात मानसा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (CIA) इकाई की हिरासत से फरार हो गया था. पंजाब विधानसभा के आखिरी दिन विश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए मान ने कहा कि अपराधी के खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी कर दिया गया है और टीनू को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मान ने कहा कि अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.

डीजी ने किया SIT का गठन

वहीं, पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गैंगस्टर दीपक टीनू के मनसा में पुलिस हिरासत से भागने की साजिश का पदार्फाश करने के लिए मंगलवार को चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. डीजीपी ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी तेजी से चल रही है और पुलिस की कई टीमें फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news