Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला हत्या के आरोपी दीपक टीनू के फरार होने के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने उसकी तीन गर्लफ्रेंड को अरेस्ट किया है और कोर्ट में पेश किया है.
Trending Photos
Sidhu Moosewala Case: पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब AGTF को बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपी दीपक टीनू के फरार होने के बाद पंजाब AGTF ने तीनों की गर्लफ्रेंड को मुंबई से किया काबू किया है, जिसे आज मेडिकल करवाने के बाद मानसा की अदालत में पेश किया गया. यहां अदालत ने मानसा पुलिस को 14 अक्टूबर तक 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है.
दीपक टीनू की तीन गर्लफ्रेंड तो किया अरेस्ट
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लड़की का नाम जसप्रीत कौर है जो लुधियाना की रहने वाली है और पुलिस को खुलासे में यह जानकारी दी है कि दीपक टीनू फरार योजना गोविंदवाल साहब में पहले ही बनाकर टीनू फरार हुआ है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी मिली है कि टीनू भारत छोड़ विदेश चला गया है.
Major breakthrough in Deepak Tinu custody escape, #AGTF @PunjabPoliceInd arrested woman accomplice of Tinu from #MumbaiAirport in an intelligence-based ops. She was with criminal when he escaped & was on way to #Maldives when nabbed. Further #investigations to nab Tinu underway pic.twitter.com/R30OAGdDqi
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 9, 2022
सीएम मान ने दिए ये निर्देश
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी दीपक टीनू के पुलिस हिरासत से भागने को लेकर विपक्ष की आलोचना के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि अपराधी के खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी कर दिया गया है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
पुलिस की हिरासत से भागा था आरोपी
गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक टीनू शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात मानसा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (CIA) इकाई की हिरासत से फरार हो गया था. पंजाब विधानसभा के आखिरी दिन विश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेते हुए मान ने कहा कि अपराधी के खिलाफ ‘लुक आउट नोटिस’ जारी कर दिया गया है और टीनू को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मान ने कहा कि अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा.
डीजी ने किया SIT का गठन
वहीं, पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गैंगस्टर दीपक टीनू के मनसा में पुलिस हिरासत से भागने की साजिश का पदार्फाश करने के लिए मंगलवार को चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. डीजीपी ने कहा कि इस मामले की जांच पूरी तेजी से चल रही है और पुलिस की कई टीमें फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर