Morbi News: गुजरात के मोरबी जिले के मालिया कस्बे में LPG सिलेंडर लीक होने की वजह से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान हो गई है, जो झारखंड के रहने वाले थे और उनकी उम्र करीब 20-21 साल के बीच बताई जा रही है.
Trending Photos
Morbi News: गुजरात के मोरबी जिले के मालिया कस्बे में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एलपीजी सिलेंडर लीक होने की वजह से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अफसर ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
माली मिलाना थाने के एसएचओ रतनसिंह गोहिल ने बताया कि पड़ोसी के द्वारा हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच की. पहली नजर में पता चला कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है. अफसर ने बताया कि दोनों की पहचान झारखंड के रहने वाले कुलदीप चूरामन (21) और गोपाल गिरधारी (20) के रूप में हुई है.
यह हादसा रविवार सुबह मोटा दहिसरा गांव में एक श्रमिक कॉलोनी में हुआ है, जहां उनके किराए के कमरे से बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने दोनों को बिस्तर पर पड़ा देखा और उन्हें पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
SHO गोहिल ने ने आगे बताया, "दोनों ने एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करके खाना पकाया और फिर सो गए. हमने पाया कि सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था. राजकोट के एक अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम से पता चला कि खाना पकाने वाले सिलेंडर से गैस के संदिग्ध रिसाव के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई."
कच्छ में दम घुटने से पांच लोगों की हुई थी मौत
इससे पहले बीते साल अक्टूबर महीने में गुजरात के कच्छ जिले में एक दर्दनाक घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी. यहां के एक एग्रो-टेक कंपनी में टैंक की सफाई के दौरान पांचों मजदूरों की मौत हुई थी. घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि कच्छ स्थित कंपनी के इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) के टैंक की सफाई के दौरान पांच मजदूरों के दम घुटने से मौत हो गई और सभी मृतक मजदूरों की उम्र 30 साल के आसपास थी.