महाराष्ट्र की राजनीति में 'ऑपरेशन टाइगर' ने मचाया भूचाल, 6 सांसद होंगे इधर से उधर! बवाल मचना तय
Advertisement
trendingNow12635474

महाराष्ट्र की राजनीति में 'ऑपरेशन टाइगर' ने मचाया भूचाल, 6 सांसद होंगे इधर से उधर! बवाल मचना तय

Operation Tiger: इस पूरे अभियान को अंजाम देने के लिए शिवसेना शिंदे गुट की ओर से ऑपरेशन टाइगर चलाया जा रहा है. पिछले कई दिनों से इन सांसदों को अपने पक्ष में करने के लिए गुप्त बातचीत चल रही है. पहले ही ठाकरे गुट के पांच सांसद शिंदे गुट में शामिल होने के लिए तैयार बताए जा रहे थे. 

महाराष्ट्र की राजनीति में 'ऑपरेशन टाइगर' ने मचाया भूचाल, 6 सांसद होंगे इधर से उधर! बवाल मचना तय

Uddhav Thackeray Eknath Shinde: महाराष्ट्र की राजनीति का महाड्रामा फिर से माहौल बनाने को तैयार है. जिसकी सुगबुगाहट पिछले कुछ समय से चल रही थी अब वह सच होने जा रहा है. शिवसेना शिंदे गुट के 'ऑपरेशन टाइगर' ने तहलका मचा दिया है. इस ऑपरेशन के तहत ठाकरे गुट और कांग्रेस के कई नेता शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल ठाकरे गुट के 6 सांसद जल्द ही शिंदे गुट का दामन थाम सकते हैं और यह प्रक्रिया संसद के आगामी सत्र से पहले पूरी हो सकती है. एकनाथ शिंदे के राइट हैंड कहे जाने वाले उदय सामंत ने बड़ा संकेत दिया है. 

क्या बोले एकनाथ शिंदे के राइट हैंड?
दरअसल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने कहा कि जब कोई मिशन चलाया जाता है तो उसकी जानकारी पहले से सार्वजनिक नहीं की जाती. लेकिन यह तय है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जो काम किया है उसके बाद किसी ऑपरेशन की जरूरत ही नहीं पड़ती. अब कई लोगों को समझ में आ चुका है कि बाला साहेब ठाकरे के विचारों को सही मायने में आगे बढ़ाने वाली शिवसेना सिर्फ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ही चल रही है. यही कारण है कि कई लोग हमारे संपर्क में हैं और धीरे-धीरे वे पार्टी में शामिल होंगे.

शिंदे गुट की ओर आकर्षित
उन्होंने आगे कहा कि कई सांसद और विधायक शिंदे गुट के संपर्क में हैं और जल्द ही बड़ी संख्या में नेता पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि अब जनप्रतिनिधियों को एहसास हो रहा है कि एकनाथ शिंदे का नेतृत्व ठाकरे गुट की तुलना में अधिक प्रभावी और संवेदनशील है. इसलिए कई नेता शिवसेना शिंदे गुट की ओर आकर्षित हो रहे हैं.  

इस बीच कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान पर उदय सामंत ने कहा कि वडेट्टीवार मेरे अच्छे मित्र हैं लेकिन उन्हें गुमराह किया जा रहा है. पहले उन्हें अपनी पार्टी की स्थिति को देखना चाहिए. मैं अपनी सीमाओं में रहकर राजनीति करता हूं और हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे एकनाथ शिंदे को नुकसान हो. यह सब बचकानी राजनीति है और कोई भी नेता इस तरह की राजनीति से बचना चाहिए.

गुप्त बातचीत चल रही

महाराष्ट्र की राजनीति पर नजर रखने वालों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इन सांसदों को अपने पक्ष में करने के लिए गुप्त बातचीत चल रही है. अब उद्धव ठाकरे गुट के नौ में से छह सांसद जल्द ही शिंदे गुट का हिस्सा बन सकते हैं. पहले ही ठाकरे गुट के पांच सांसद शिंदे गुट में शामिल होने के लिए तैयार बताए जा रहे थे. इस पूरे अभियान को अंजाम देने के लिए शिवसेना शिंदे गुट की ओर से ऑपरेशन टाइगर चलाया जा रहा है, जिसे भाजपा का भी समर्थन है.

बता दें कि शिवसेना ठाकरे गुट ने लोकसभा चुनाव में 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें अच्छी सफलता मिली और कुल 9 सांसद जीतकर आए. लेकिन अब कहा जा रहा है कि इनमें से 6 सांसद अलग होकर शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news