Delhi Chunav: एग्जिट पोल सही तो दिल्ली में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जनता ने बता दिया भाजपा से पहली पसंद कौन
Advertisement
trendingNow12635451

Delhi Chunav: एग्जिट पोल सही तो दिल्ली में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जनता ने बता दिया भाजपा से पहली पसंद कौन

दिल्ली ही नहीं, देशभर के लोगों को अब 8 फरवरी का इंतजार है. सुबह 11 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली की जनता ने किसे मौका दिया है. ज्यादातर एग्जिट पोल का अनुमान है कि दिल्ली में भाजपा आ रही है.

Delhi Chunav: एग्जिट पोल सही तो दिल्ली में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? जनता ने बता दिया भाजपा से पहली पसंद कौन

दिल्ली ही नहीं, देशभर के लोगों को अब 8 फरवरी का इंतजार है. सुबह 11 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली की जनता ने किसे मौका दिया है. ज्यादातर एग्जिट पोल का अनुमान है कि दिल्ली में भाजपा आ रही है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो सीएम कौन बनेगा? क्या कोई नया चेहरा भाजपा लाएगी, जैसा वह कई राज्यों में हाल के वर्षों में प्रयोग कर चुकी है या फिर चर्चित चेहरे ही मुख्यमंत्री बनेंगे? यह फैसला तो भाजपा आलाकमान करेगा लेकिन एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में जनता की राय जरूर पता चली है.

जी हां, इस एग्जिट पोल में दिल्ली के पसंदीदा मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी लोगों की राय ली गई. इसके मुताबिक, लोगों ने मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद अरविंद केजरीवाल को चुना है. उन्हें सबसे ज्यादा 33 फीसदी वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के नेता प्रवेश वर्मा हैं. उन्हें 13 फीसदी वोट मिले हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में भाजपा सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जैसे नाम भी शामिल थे.

12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि भाजपा को प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी की जगह तीसरे शख्स को सीएम बनाना चाहिए. 9 प्रतिशत लोग तो पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को सीएम के रूप में पसंद कर रहे हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा को केवल 2 प्रतिशत लोगों ने सीएम पोस्ट के लिए उपयुक्त दावेदार माना है.

एक्‍स‍िस माई इंडिया का एग्‍ज‍िट पोल

- इस एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया गया है.  आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है.

- एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा को 45-55 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, AAP को 15 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है. मतलब, एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा का कमल खिल सकता है.

- वोट शेयर की बात करें तो, एक्सिस माई इंडिया एग्‍ज‍िट पोल के मुताबिक भाजपा को 48 फीसदी और 'आप' को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस को 7 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.

- दक्षिणी द‍िल्‍ली लोकसभा की 10 विधानसभा सीटों में से 5 भाजपा और 5 आम आदमी पार्टी को मिल सकती है जबकि, कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया है.

- नार्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली लोकसभा की 10 विधानसभा सीटों में से 6 भाजपा के खाते में जाने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. इसके अलावा चांदनी चौक लोकसभा की 10 विधानसभा सीटों में 7 भाजपा और 3 आम आदमी पार्टी को मिल सकती है.

- वहीं, नई द‍िल्‍ली लोकसभा में भाजपा को 10 विधानसभा में से 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि 'आप' को 3 सीट मिल सकती है. वेस्ट द‍िल्‍ली लोकसभा की 10 सीटों में से भाजपा को 8 और आम आदमी पार्टी को 2 विधानसभा सीट मिल सकती है. इसी तरह ईस्ट द‍िल्‍ली लोकसभा की 10 सीटों में से 8 पर भाजपा और 2 विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलने के अनुमान हैं. नार्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा की 10 सीटों में से 9 भाजपा और 1 विधानसभा सीट 'आप' को मिल सकती है. (आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news