Gorakhpur Mayor Result 2023: गोरखपुर में बनी भाजपा की सरकार, सभी वार्डों के नगर निगम पार्षद का रिजल्ट जारी
Advertisement
trendingNow11693529

Gorakhpur Mayor Result 2023: गोरखपुर में बनी भाजपा की सरकार, सभी वार्डों के नगर निगम पार्षद का रिजल्ट जारी

Gorakhpur Nagar Nigam Chunav Result 2023: गोरखपुर नगर निगम 80 वार्डों के नतीजे आ गए हैं. डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को गोरखपुर की जनता ने अपना मेयर चुना है. टोटल 80 में से 42 सीटें भाजपा को मिली हैं. 

Gorakhpur Mayor Result 2023: गोरखपुर में बनी भाजपा की सरकार, सभी वार्डों के नगर निगम पार्षद का रिजल्ट जारी

Gorakhpur UP Nikay Chunav Result 2023: गोरखपुर जिले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजबूत गढ़ माना जाता है. गोरखपुर में पहले चरण में 4 मई को मतदान हुआ था. मेयर पद के लिए इस बार हुए चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. शुरुआती गिनती में यहां से बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. गोरखपुर सीट पर काफी समय से बीजेपी का कब्जा है.

गोरखपुर नगर निगम पार्षद

वार्ड 1 — निर्दलीय अरविंद जीते.
वार्ड 2 — बीजेपी के बाला को मिली जीत.
वार्ड 3 — निर्दल रीता ने दर्ज की जीत.
वार्ड 4 — बीजेपी के राजा यादव जीते
वार्ड 5 — बीजेपी की हकीकुन निसा जीतीं.
वार्ड 6 — भाजपा की जयवंती जीतीं.
वार्ड 7 — बीजेपी के उपेंद्र सिंह जीते
वार्ड 8 — बीजेपी की सरोज पासवान जीतीं.
वार्ड 9 — बीजेपी के शशांक जीते.
वार्ड 10 — बसपा के संतोष जीते.
वार्ड 11 — बीजेपी के विनोद कुमार जीते.
वार्ड 12 — बसपा की रीना यादव जीतीं
वार्ड 13 — सपा के अभिषेक कुमार पासवान जीते.
वार्ड 14 — बीजेपी से धर्मदेव चौहान जीते.
वार्ड 15- हनुमंत नगर से भाजपा प्रत्याशी रंजूला रावत जीतीं
वार्ड 16 — बीजेपी के ऋषि मोहन वर्मा जीते
वार्ड 17- भाजपा, के रितेश सिंह जीते।
वार्ड 18 — निर्दल माया निषाद ने जीत हासिल की.
वार्ड 19 — बसपा की गुंजा जीतीं
वार्ड 20- लक्ष्छीपुर से निर्दल प्रत्याशी सतीश चंद्र जीते।
वार्ड 21 — मोहनापुर से बीजेपी की रामगती जीतीं.
वार्ड 22 — बीजेपी के राजेश
वार्ड 23 — सपा के चंद्रभान प्रजापति जीते
वार्ड 24 — भाजपा की हीरामती जीतीं.
वार्ड 25 — बीजेपी के रणंजय सिंह जीते.
वार्ड 26 — सपा से विश्वजीत त्रिपाठी.
वार्ड 27 — बीजेपी के पवन सिंह जीते.
वार्ड 28 — सपा के रमेश यादव जीते.
वार्ड 29 — बीजेपी की मीरा बनी विनर.
वार्ड 30 — गुलरिहा से खुला बीएसपी का खाता, समीना जीतीं.
वार्ड 31 — बीजेपी की निर्मला देवी जीतीं.
वार्ड 32 — सपा की अमीनुन निसा जीतीं
वार्ड 33 —सपा के वजीहउल्लाह जीते.
वार्ड 34-  मनोज कुमार जीते।
वार्ड 35 — निर्दलीय सरिता यादव विनर बनीं.
वार्ड 36 — बीजेपी के राजेंद्र तिवारी जीते.
वार्ड 37 — निर्दलीय  मीना देवी ने दर्ज की जीत
वार्ड 38 — निर्दल प्रत्याशी छोटेलाल गुप्ता जीते.
वार्ड 39 — निर्दलीय कृष्ण चंद यादव जीते.
वार्ड 40 — निर्दलीय दिनेश जीते.
वार्ड 41 — निर्दलीय जयंत कुमार जीते.
वार्ड 42 — निर्दल प्रत्याशी सपा से आयशा खातून जीतीं.
वार्ड 43 — बीजेपी की ज्ञानती देवी विनर बने.
वार्ड 44 — सपा के विजेंद्र अग्रहरी जीते.
वार्ड 45 — सपा कैंडिडेट विवेक मिश्र 175 वोट से जीते
वार्ड 46 — बीजेपी की आशा श्रीवास्तव विनर बनीं.
वार्ड 47 — बीजेपी सुमन त्रिपाठी ने दर्ज की जीत.
वार्ड 48 — निर्दल छठीलाल जीते.
वार्ड 49 — सपा की सबीहा खातून जीती.
वार्ड 50 — बीजेपी के शिवेंद्र जीते.
वार्ड 51 — बसपा की प्रीतम निषाद ने जीता चुनाव.
वार्ड 52 — बीजेपी के मनु जायसवाल जीते
वार्ड 53 — बीजेपी के अशोक कुमार मिश्र जीते
वार्ड 54 — बीजेपी के आनंद कुमार साहनी जीते.
वार्ड 55 — सपा के मोहम्मद शाहिद जीते.
वार्ड 56 — बीजेपी के रविंद्र सिंह जीते.
वार्ड 57 — सपा के अशोक यादव जीते.
वार्ड 58 — सपा के जुबैर अहमद जीते.
वार्ड 59 — बीजेपी के अभिषेक वर्मा जीते.
वार्ड 60 — बीजेपी के अजय कुमार ओझा जीते.
वार्ड 61 — सपा के शहाब अंसारी जीते.
वार्ड 62 — निर्दलीय समद गुफरान जीते.
वार्ड 63 — सपा से दिलशाद आलम जीते.
वार्ड 64 — कांग्रेस के अजय यादव भी जीते.
वार्ड 65 — भाजपा के आनंद वर्धन सिंह जीते.
वार्ड 66 — बीजेपी की आरती सिंह जीतीं.
वार्ड 67 — बीजेपी के मनोज निषाद जीते.
वार्ड 68 — बीजेपी के सरवन पटेल जीते.
वार्ड 69 — श्रीरामचौक से निर्दलीय लाली गुप्ता ​130 वोट से बनी विजेता.
वार्ड 70 — बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह जीते.
वार्ड 71 — बीजेपी से शाश्वत अग्रवाल जीते
वार्ड 72 — बीजेपी के पिंटू गौड़ जीते.
वार्ड 73 — निर्दलीय सौरभ विश्वकर्मा जीते.
वार्ड 74 — निर्दलीय नूर मोहम्मद जीते.
वार्ड 75 — बीजेपी की संगीता सिंह जीतीं.
वार्ड 76 — सपा के जियाउल इस्लाम पांचवीं बार जीते
वार्ड 77 — बीजेपी के अवधेश जीते.
वार्ड 78 — बीजेपी के पवन कुमार त्रिपाठी जीते.
वार्ड 79 — बीजेपी के अजय जीते
वार्ड 80 — बीजेपी से पूनम सिंह निर्विरोध चुनी गईं

 

ब्रेकिंग गोरखपुर 
गोरखपुर 21 वीं राउंड की मतगणना समाप्त 

भाजपा मेयर प्रत्याशी
मंगलेश श्रीवास्तव को 130555मत मिले  
सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर 90481मत मिले 

बीजेपी मेयर प्रत्याशी 40074 वोट से आगे

 

बीजेपी चल रही आगे

गोरखपुर में आठंवे राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 73968 मत मिले हैं. इसके बाद सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर हैं जिन्हें 45552 मत मिले. बीएसपी के नवल किशोर नथानी 10343 वोट मिले. कांग्रेस मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा 3610 वोट मिले. इस तरह से बीजेपी मेयर प्रत्याशी 28416 वोट से आगे चल रहे हैं.

गोरखपुर छठवें राउंड की मतगणना समाप्त

11 बजे तक के ताजा रुझानों में मेयर पद के बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं. वहीं सपा (SP) उम्मीदवार काजल निषाद दूसरे नंबर पर हैं. BJP मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 59345 मत मिले. सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर जिन्हें 36463 मत मिले हैं. इसके बाद बीएसपी के नवल किशोर नथानी 8325 वोट. कांग्रेस मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा को 2613 वोट मिले. इसके बाद बीजेपी मेयर प्रत्याशी 22882 वोट से बढ़त बनाए हुए थे.

दूसरे राउंड का स्कोर

गोरखपुर में दूसरी राउंड की मतगणना समाप्त हो गई है. बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 21320 मत मिले हैं. तो सपा की काजल निषाद 12598 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. बीएसपी के नवल किशोर नथानी 3371 वोट पाकर तीसरे और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा को 850 वोट मिले हैं. गोरखपुर में मेयर पद के लिए मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है. 

तीसरे राउंड का स्कोर

गोरखपुर- तीसरे राउंड की मतगणना समाप्त. बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 31511 मत मिले है. सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर 18950 मत मिले हैं. बीएसपी नवल किशोर नथानी 3511 औ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा 1221

गोरखपुर मेयर सीट का समीकरण

गोरखपुर मेयर सीट पर 28 साल से BJP का कब्‍जा रहा है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ के शहर में बीजेपी को चुनौती देने के लिए इस बार SP ने ओबीसी दांव चला है तो कांग्रेस ने कायस्‍थ कार्ड खेल दिया है.

बीजेपी ने इस बार शहर के जाने माने पैथालॉजिस्‍ट डा.मंगलेश श्रीवास्‍तव को मैदान में उतारा है. डा.मंगलेश संघ और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दोनों की पसंद बताए जाते हैं. वो लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहे हैं. डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव वर्तमान में गोरखपुर के राप्तीनगर वार्ड के डॉक्टर्स एक्लेव कॉलोनी में रहते हैं. कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय से उन्होंने एमबीबीएस और एमडी (पैथोलॉजी) की पढ़ाई की है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news