Weather: उत्तर भारत में शीतलहर, बर्फबारी, बारिश का कहर जारी है. देश के कई राज्यों में मौसम के बदलते तेवर को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में बारिश के बाद मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल दिया है. छह सालों में पहली बार जनवरी के महीने में गर्मी और ठंड दोनों का असर दिल्ली के लोग देख रहे हैं. कश्मीर,हिमाचल में में रातभर हुई बर्फबारी के बाद तापमान कई डिग्री तक बढ़ गया है. आइए जानते हैं आज यानी 24 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम. जानें कब तक रहेगी ये हाड़ कंपा देने वाली ठंड.
Trending Photos
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और बारिश ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. बारिश के बाद दिल्ली में शुक्रवार की सुबह कोहरा तो कम रहा, लेकिन गलन, हवा में नमी ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर रखा है. ऑफिस जाने वाले ही सुबह सड़कों पर दिखे. गुरुवार को गुनगुनी धूप के दर्शन ने दिल्ली में सभी को राहत तो दिया लेकिन कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी ने जिंदगी मुश्किल बना दिया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 24 और 25 जनवरी को बारिश के साथ ही ठंड का प्रकोप और बढ़ जाएगा. आइए जानते हैं मौसम का हाल.
दिल्ली में बदला भयंकर मौसम?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाओं की वजह से दिल्ली में सामान्य से अधिक गर्मी इन दिनों ठंड में पड़ रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, IMD के वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के दूर चले जाने के बाद 24 जनवरी से क्षेत्र में तापमान में गिरावट आ सकती है. जिसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक मौसम बदलने की संभावना है.
6 साल में सबसे गर्म जनवरी का दिन
दिल्ली में 19 जनवरी को 2019 के बाद से सबसे गर्म जनवरी का दिन रहा, जिसमें अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा. सर्दियों का चरम मौसम, जो आमतौर पर 27 दिसंबर से 20 जनवरी तक रहता है, इस साल कम सर्द दिन और रातें देखी गईं. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, यह 2015-16 के बाद से सबसे हल्की सर्दी रही.
During the next 24 hours, scattered #rain & #snowfall are possible over Arunachal Pradesh. Light rain may occur over Western parts of Uttar Pradesh, Southern Andaman & Nicobar Islands and Lakshadweep. #Skymet #Forecast #Rain
Read the full forecast: https://t.co/f7TLARS5rm— Skymet (@SkymetWeather) January 23, 2025
उत्तरी भारत में बारिश और कोहरे का पूर्वानुमान
आईएमडी के अनुसार, 24 और 25 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, यह अनुमान है कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा बना रहेगा.
कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार 24 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग के अनुसार लक्षद्वीप में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम और लक्षद्वीप में बारिश और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.