Delhi Election 2025: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल छह महीने जेल में बिताकर आए हैं. केजरीवाल बताएं कि छह महीने किस लिए जेल में गए थे. सभी को मालूम है कि शराब घोटाले के कारण जेल में छह महीने रहे.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग अब तेज हो गई है. दिल्ली के रण में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी उतर आए हैं और जमकर विरोधियों पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच ज्यादा अंतर नहीं है और वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
मोदी-केजरीवाल पर बोला हमला
ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी और केजरीवाल भाई जैसे हैं, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं - एक इसकी शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से.' ओवैसी ने शाहीन बाग में पैदल मार्च भी किया और जनता से पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पतंग का बटन दबाने का आग्रह किया.
ओवैसी ने कहा, "हम शिफा उर रहमान के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं. ओखला में हम पहले भी विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन, इस बार माहौल अलग है. केजरीवाल के विधायक ने 10 साल में यहां विकास का एक भी काम नहीं किया है. यहां के लोग काफी नाराज हैं. शिफा उर रहमान और ताहिर हुसैन पर सरकारों ने नाजायज जुल्म किया है. गैर-जरूरती तरीके से दोनों को जेल में डाला है. यहां की जनता वोट के माध्यम से जवाब देगी.'
'6 महीने जेल में बिताकर आए हैं'
केजरीवाल कह रहे हैं कि अगर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है तो "मुझे वोट मत देना". इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल छह महीने जेल में बिताकर आए हैं. केजरीवाल बताएं कि छह महीने किस लिए जेल में गए थे. सभी को मालूम है कि शराब घोटाले के कारण जेल में छह महीने रहे. मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह जेल गए. उन्हें तो शर्म आनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में चुनावी सभा पर उन्होंने कहा कि योगी की रैली से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वह बस इतना कह सकते हैं कि ओखला और मुस्तफाबाद में एआईएमआईएम के उम्मीदवार के समर्थन में जनता वोट देकर जिताएंगे. दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद से टिकट दिया है. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
(एजेंसी इनपुट)