Hathras Accident: यूपी के हाथरस में शादी समारोह से लौट रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे भी हैं.
Trending Photos
Hathras accident: यूपी के हाथरस में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. कार सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने सभी कार सवार लोगों को बाहर निकाला. घायल और मृतकों को एंबुलेंस से सिकन्दरा राऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मरने वालों में 2 मासूम बच्चे एक महिला और एक पुरुष शामिल है. कार में सात लोग सवार थे. ये हादसा कोतवाली हंसायन क्षेत्र के गांव बरसामई के पास ईशान नदी पर हुआ.
चार लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक देर रात अलीगढ़ से शादी समारोह में शामिल होकर डॉक्टर का परिवार जलेसर लौट रहा था. तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की फॉक्स लाइट से रोड नहीं दिखी और कार हसायन थाना क्षेत्र के सिकंन्दरा राऊ जलेसर रोड पर बरसामाई के बम्बा में पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में मरने वालों में 2 मासूम बच्चे एक महिला और एक पुरुष शामिल है. कोतवाली हंसायन क्षेत्र के गांव बरसामई के पास ईशान नदी की घटना है. पुलिस जांच में जुटी है. सामने से आ रही गाड़ी की लाइट पड़ने से हादसा होना बताया जा रहा है.
40 मिनट तक पानी में रही कार
करीब 40 मिनट तक कार पानी में पड़ी रही. मदद के लिए काफी देर हो गई. किसी तरह एक घायल ने इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी. मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस कर्मियों ने राहगीरों की मदद से सभी को स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ पहुंचाया. पुलिस चौकी जरेरा मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर बनी है. रोड पर गस्त कर रही पुलिस को भी हादसे की कोई जानकारी नहीं हुई. पुलिस का चेक पॉइंट भी है कुछ ही दूरी पर है. रेस्क्यू के बाद चौकी प्रभारी जरेरा घटनास्थल पर पहुंचे. अगर समय रहते मदद मिल जाती तो जान बच सकती थीं. रजवाह पुल के दोनों तरफ पुलिया का न होना बना हादसे की वजह
सोनभद्र में ट्रक और टेंपो में टक्कर
सोनभद्र में मिनी ट्रक और सवारियों से भरी टेंपो में जबरदस्त टक्कर हो गई. टेंपो सवार लगभग एक दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं.10 लोगों को एंबुलेंस से घोरावल CHC में भर्ती कराया गया है. तीन घायलों को घोरावल CHC से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी घायल देवगढ़ व बरया गांव के निवासी हैं. ये सभी मजदूरी कर टेंपो से अपने गांव लौट रहे थे.घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोहराथा मार्ग पर बेलन नदी के समीप घटना.
विकासनगर-छोटा रामपुर मे हुआ बड़ा सड़क हादसा
विकासनगर में ब्रेज़ा कार और लोडर विक्रम की जोरदार टककर हुई. दोनों वाहनों की चपेट मे ऑटो रिक्शा आ गया. इस घटना में 6 लोग गंभीर घायल हो गए हैं.रिक्शा सवार 2 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. सभी वाहन बस के तेज़ी से ओवरटेक करने की वजह से भिड़ गए.