आशीर्वाद मांगने के बहाने रुकवाई महामंडलेश्वर की कार, फिर कल्याणी नंद गिरि को चाकुओं से गोदा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2645491

आशीर्वाद मांगने के बहाने रुकवाई महामंडलेश्वर की कार, फिर कल्याणी नंद गिरि को चाकुओं से गोदा

Kalyani Nand Giri: यूपी के प्रयागराज में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर जानलेवा हमला किया गया.  दबंगों ने गुरुवार की रात को कार रुकवाकर हमला किया. आइए जानते क्या क्या हुआ...

Mahamandaleshwar Kalyan Nand Giri

Kalyani Nand Giri: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी गिरि उर्फ छोटी मां पर गुरुवार रात को प्राणघातक हमला हुआ.  इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गईं.  कुछ लोगों ने आशीर्वाद के बहाने कार रुकवाई और चाकू से हमला कर दिया. बचाव में आए शिष्य भी घायल हो गए. इससे पहले इस अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी पर हमला हुआ था.  सभी को देर रात महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

कब हुआ हमला
महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि पर देर रात हमला उस समय हुआ जब वह सेक्टर 16 स्थित किन्नर अखाड़े से निकलकर अपनी फार्च्यूनर कार से घर सदियापुर जा रही थीं. वह अखाड़े से निकली ही थीं कि कुछ दूर संगम लोवर मार्ग पर कुछ लोगों ने आशीर्वाद लेने के लिए उनकी कार को रोका. उन्होंने अपनी कार रोकी. जैसे ही कार रूकी बैसे ही  रास्ते में खड़े लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इतना ही नहीं उनके बचाव में आए उनके तीन शिष्यों पर भी हमलावरों ने वार किए. जानकारी के मुताबिक, पहले दो लोगों ने आकर प्रणाम किया . फिर उसके बाद 6-7 लोगों ने आकर हमला कर दिया. हमला करनेके बाद जेवरात भी लूट लिए.

fallback

सभी घायल अस्पताल में भर्ती
हमले की जानकारी मिलने के बाद किन्नर अखाड़े में अफरा तफरी मच गई. कई शिष्य और संत कुछ देर में ही घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी को इलाज के लिए महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

रास्ते में हमलावर लगाए बैठे थे घात
जिस तरह महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि पर हमला हुआ उससे अनुमान है कि हमलावर उन पर हमला करने की पहले ही योजना बना चुके थे. अस्पताल में मौजूद वैष्णवीनंद गिरि ने बताया कि हमलावर पहले से रास्ते में घात लगाए हुए थे.

जगद्गुरु हिमांगी सखी पर भी हुआ था हमला
बता दें कि बीते दिन 9 फरवरी को किन्नर अखाड़े की जगद्गुरू हिमांगी सखी पर भी जानलेवा हमला हुआ था. हमले में हिमांगी सखी गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं.  आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप लगा था. इस हमले को ममता कुलकर्णी के मामले से जोड़कर देखा जा रहा था, क्योंकि हिमांगी सखी ने महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर लगातार सवाल खड़े किए थे. हिमांगी सखी ने कल्याणी नंद गिरी समेत आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, कौशल्या नंद गिरि पर मारने-पीटने का आरोप लगाया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.  किन्नर जगद्गुरू हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला करने वाले फॉर्च्यूनर से पहुंचे थे. जहां पहुंचकर हमलावरों ने तोड़फोड़ की थी.

क्या ये हो सकती है वजह

इस हमले के पीछे पहले से चल रहा विवाद भी एक वजह माना जा रहा है. 9 फरवरी को परी अखाड़े की जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कल्याणी नंद गिरी, आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और कौशल्या नंद गिरी पर मारपीट के आरोप लगाए थे.  पुलिस इस हमले को इसी विवाद से जोड़कर भी देख रही है और जांच जारी है।

 

महाकुंभ नगर से बड़ी खबर, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर जानलेवा हमला, तीन शिष्य भी घायल

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं (Mahkumbh Latest News) हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news