Trending Photos
अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बुधवार को दीपोत्सव 2024 के अंतर्गत रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने विपक्ष पर भर भरकर निशाने भी साधे. भाषण में लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी की हार का दर्द भी छलका. सीएम ने मथुरा काशी से लेकर रावण तक का जिक्र भी अपने भाषण में किया जिस पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. आइए सीएम योगी के भा भाषण पर एक नजर डालें.
राम के अस्तित्सव पर सवाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके काम नहीं करना वो पहले राम के अस्तित्सव पर सवाल खड़े करते थे और फिर रामभक्तों पर गोली चलाई. बाद में विकास कार्यों में रोड़े कर कहा हम किसानों का शोषण कर रहे हैं. फोर लेन सड़क बनवाने पर कहा कि व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है, फोर लेन न बनवाते तो लाखों श्रद्धालु आकर क्या यहां दर्शन पूजन कर सकते थे? ऐसे लोग विकास के बैरियर हैं, हम इन बैरियर्स को वैसे ही हटा रहे हैं, जैसे कि यूपी को माफिया मुक्त करके सुरक्षित प्रदेश बनाया जाना.
सनातन ने किसी का अहित नहीं किया, सबको गले लगाया
सीएम ने कहा कि सनातन धर्म पर बार-बार जो प्रश्न खड़े किए जाते हैं उनको पता होना चाहिए कि किसी का अहित सनातन ने नहीं किया, सबको गले से लगाया, दुनिया का कोई संप्रदाय ऐसा नहीं, जिनकी विपत्तियों में सनातन ने उन्हें फलने-फूलने व आगे बढ़ने का मौका दिया. लेकिन सेक्युलरिज्म के नाम पर राजनीति करते लोग सनातन धर्म पर कुठाराघाट करते हुए भारत में नक्सलवाद व आतंकवाद को बढ़ावा देने चाहते हैं.
हमारे पूर्वजों पर भी प्रश्नचिह्न
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि पूरी दुनिया में 22 जनवरी को सनातनधर्मी इस पर नतमस्तक थे कि लोकतंत्र की ताकत का भारत ने अहसास कराया है. मजबूती के साथ न्यायपालिका के फैसले को कैसे जमीनी धरातल पर उतारा गया. अयोध्या इसका अप्रतिम उदाहरण है. इसके बावजूद कहा गया कि भगवान के अस्तित्व पर जो लोग प्रश्नचिह्न खड़ा करते थे उन्हें ये सोचना चाहिए था कि वे प्रश्नचिह्न राम या सनातन पर नहीं बल्कि हमारे धर्म और पूर्वजों पर प्रश्नचिह्न था. सीएम ने कहा कि हम मौन बने रहे.
नेताओं को जमकर लताड़ा
अयोध्या में बुधवार को दीपोत्सव का शुभारंभ करने के बाद सीएम योगी ने विपक्षी दलों और नेताओं को जमकर लताड़ा और बिना नाम लिए कहा कि त्रेता युग में जो रावण कर रहा था वही आज चाचा- काका वाले नेता कर रहे हैं. उनका ये बयान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए हो सकता है. बंटोगे तो कटोगे की नसीहत देने के बाद उन्होंने कहा कि आज समाज को बांटने का उसी तरह से काम हो रहा है जिस तरह त्रेता युग में रावण करता था.
काशी-मथुरा की ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इशारा किया
राम नगरी से काशी-मथुरा की ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने इशारा करते हुए कहा कि अयोध्या की तर्ज पर अब काशी मथुरा भी दिखनी चाहिए. इस बयान से साफ इशारा मिलता है कि जल्द ही काशी और मथुरा में भी धूमधाम से जश्न मनाया जा सकेगा. सीएम योगी ने आगे कहा कि जब बजरंग बली की गदा बड़े-बड़े गुंडों पर पर चलती है, तो वो तड़पते हैं.