अमिताभ के पिता ने कीं दो शादी, श्रीवास्तव सरनेम छोड़ बने हरिवंश राय बच्चन, पंजाबन तेजी सूरी से रचाया दूसरा विवाह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2532457

अमिताभ के पिता ने कीं दो शादी, श्रीवास्तव सरनेम छोड़ बने हरिवंश राय बच्चन, पंजाबन तेजी सूरी से रचाया दूसरा विवाह

Harivansh Rai Bachchan Birth Anniversary : अमिताभ बच्चन के जन्म से पहले ही उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ के लिए भविष्यवाणी कर दी थी. हरिवंश राय बच्चन ने अपनी पत्नी तेजी बच्चन से कहा था कि आप मेरे पिता की आत्मा को मेरे बेटे के रूप में जन्म देने वाली हैं. 

अमिताभ के पिता ने कीं दो शादी, श्रीवास्तव सरनेम छोड़ बने हरिवंश राय बच्चन, पंजाबन तेजी सूरी से रचाया दूसरा विवाह

Harivansh Rai Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा का शहंशाह कहा जाता है लेकिन उनके पिता भी साहित्य दुनिया में एक अलग मुकाम रखते हैं. 27 नवंबर को हरिवंश राय बच्चन के जन्मदिवस के अवसर पर आइये आपको बताते हैं कि वो किस्सा जब हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ के जन्म से पहले ही अपनी पत्नी तेजी बच्चन को बता दिया था कि उनके बेटा होगा और वो उसमें उनके पिता की आत्मा है. 

अमिताभ बच्चन अपने पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन को अक्सर याद करते रहते हैं और सार्वजनिक अवसरों पर भी उनका जिक्र करते हैं.  कौन बनेगा करोड़पति 16 के मंच पर आमिर खान ने अमिताभ के जन्म से जुड़ी एक खास घटना साझा की, जिसने दर्शकों के साथ-साथ अमिताभ को भी भावुक कर दिया था.    

हरिवंश राय बच्चन का सपना
आमिर खान ने शो के दौरान हरिवंश राय बच्चन की जीवनी से एक किस्सा पढ़ा. इसमें लिखा था कि जब अमिताभ के जन्म से पहले उनकी मां तेजी बच्चन को प्रसव पीड़ा हो रही थी. उस वक्त हरिवंश राय ने तेजी से कहा था, "तुम्हें एक बेटा होगा और वह मेरे पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव का पुनर्जन्म होगा." हरिवंश राय को ऐसा सपना आया था जो उन्होंने तेजी के साथ साझा किया था.  

अमिताभ के जन्म का खास दिन
आमिर ने बताया कि हरिवंश राय बच्चन ने अपने बेटे के जन्म से जुड़ी हर बात को बड़े विस्तार से लिखा है. यह किस्सा सुनकर अमिताभ मुस्कुराए, लेकिन उनकी आंखों में भावुकता झलक रही थी.  

हरिवंश राय बच्चन ने की थीं दो शादियां 
हरिवंश राय बच्चन अपने समय के जाने-माने कवि थे. 'मधुशाला' और 'अग्निपथ' जैसी उनकी कविताएं आज भी पाठकों के दिलों में जिंदा हैं. काफी समय बीमार रहने के बाद उनका निधन 18 जनवरी 2003 को 95 वर्ष की उम्र में हुआ. हरिवंश राय ने दो शादियां की थी उनकी पहली पत्नी का नाम श्यामा. श्यामा बच्चन का विवाह जब हरिवंश राय बच्चन से हुआ तब वह मात्र 14 साल की थीं. सन् 1936 में टीबी की बीमारी की वजह से निधन हो गया. इसके पांच साल बाद हरिवंश राय बच्चन ने एक पंजाबन तेजी सूरी से विवाह किया जो रंगमंच और गायन से जुड़ी हुई थीं.  इसी समय उन्होंने 'नीड़ का निर्माण फिर' जैसी कविताओं की रचना की थी. 

पिता से जुड़ी यादों को सहेजते अमिताभ
अमिताभ बच्चन अक्सर अपने पिता की कविताओं को मंच पर पढ़ते हैं और उनसे जुड़ी यादों को साझा करते हैं. उनके अनुसार, उनके पिता न केवल उनके प्रेरणास्त्रोत थे, बल्कि एक सच्चे गुरु भी थे.  

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी देखें : अमिताभ बच्चन ने आधी रात को फैंस के साथ ऐसे मनाया जन्मदिन, वीडियो हो रहा वायरल

 

Trending news