IAS Coaching Centre: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS एकेडमी में भारी बारिश के बाद पानी भर जाने से तीन कोचिंग लेने वाले छात्रों की मृत्यु का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था. वहीं दिल्ली में आईएएस की तैयारी कर रही ... पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Bareilly News/अजय कश्यप: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS एकेडमी में भारी बारिश के बाद पानी भर जाने से तीन कोचिंग लेने वाले छात्रों की मृत्यु का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था. वहीं दिल्ली में आईएएस की तैयारी कर रही यूपी के बरेली की वाणी अवस्थी को कोचिंग में करंट लग गया. इसके बाद वाणी ने दिल्ली सरकार और एमसीडी से आंख और कान खोलने की अपील की है. वाणी को लगा करंट इतना भयानक था कि वाणी के शरीर के एक साइड के आधे अंग ने काम करना बंद कर दिया है.
दिल्ली के बाद बरेली में चल रहा इलाज
वाणी अवस्थी को करंट लगने के बाद गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज करने के बाद वाणी को बरेली के सरन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां पर अभी भी वाणी का इलाज चल रहा है. करंट इतना भयानक था कि उसके बाद से वाणी के शरीर के एक साइड के आधे अंग ने काम करना बंद कर दिया है. दिल्ली के कोचिंग सेंटरों में लगातार हो रही घटनाओं से यह सवाल उठ रहा है कि इन सबका जिम्मेदार कौन है.
वाणी ने लगाए आरोप
वहीं इलाज के दौरान वाणी ने इस सबका जिम्मेदार दिल्ली सरकार और एमसीडी को ठहराया है. वाणी ने बताया कि वहीं पर दिल्ली सरकार और एमसीडी की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी. एमसीडी की नाकामी की वजह से कोचिंग में पानी भर गया था. पानी इतना ज्यादा था कि उसमें बाइक तक डूब गई थी. पानी भर जाने कारण ही कोचिंग के पूरे चैनल और बायो मैट्रिक में करंट आ रहा था.
देशभर के बच्चों की सुरक्षा का हो इंतजाम
वाणी ने देशभर से आने वाले बच्चों की सुरक्षा का इंतजाम करने पर जोर दिया है. वाणी ने कहा देश भर से बच्चे आईएएस का सपना लेकर आते हैं. लेकिन दिल्ली सरकार और एमसीडी कुछ नही करती है. दिल्ली देश की राजधानी है और वहां पर सरकार को इंतजाम करना चाहिए.
यह भी पढ़ें - बरेली में मुस्लिम युवक के घर तोड़फोड़-आगजनी, हिन्दू लड़की को अगवा करने पर बवाल
यह भी पढ़ें - बरेली में कार और डीसीएम में भीषण भिड़ंत, 3 की मौत 1 घायल