शादी के सात फेरों के कुछ घंटों बाद चल बसा दूल्हा, हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन मातम में डूबी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2637630

शादी के सात फेरों के कुछ घंटों बाद चल बसा दूल्हा, हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन मातम में डूबी

Bareilly Hindi News: बरेली में खुशी का माहौल में मातम में बदल गया, जब शादी के कुछ घंटों बाद ही दूल्हा समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया, कुछ ही पल में खुशी का माहौल गमगीन हो गया. आइए जानते है कैसे हुआ ये हादसा.... 

 Bareilly News

Bareilly Hindi News: बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के कुछ ही घंटों बाद हुए सड़क हादसे में दूल्हा समेत दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. जैसे ही यह खबर घर पहुंची, दुल्हन बेसुध हो गई और परिवार में कोहराम मच गया. 

दिन में हुई थी शादी, रात में हुआ दर्दनाक हादसा
ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी रामसहाय का परिवार काम के सिलसिले में पंजाब के होशियारपुर में रहता है. उनका बेटा सतीश दिल्ली में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. बृहस्पतिवार को उसकी शादी मीरगंज के संग्रामपुर गांव निवासी स्वाति के साथ हुई थी. पूरे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन यह खुशियां ज्यादा देर तक टिक नहीं सकीं.

रिश्तेदारों के लिए मिठाई लेने गया था दूल्हा
शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद देर रात कुछ रिश्तेदारों को अपने घर लौटना था. उनकी विदाई के लिए मिठाई लेने के मकसद से सतीश अपने फुफेरे भाई सचिन, बहन के देवर विजनेश, दोस्त रोहित और एक अन्य युवक के साथ कार से शहर जा रहा था.

खड़े ट्रक से टकराई कार, दूल्हे की मौत
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में उनकी कार एक ढाबे के पास खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतीश और रोहित को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया. शुक्रवार रात सतीश ने भी दम तोड़ दिया.

दुल्हन हुई बेहोश, घर में मचा कोहराम
जब दूल्हे की मौत की खबर घर पहुंची, तो दुल्हन यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और बेहोश हो गई. पूरे परिवार में मातम पसर गया. शादी की खुशियों के बीच यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि हर कोई गमगीन हो गया. 

और पढे़ं: बरेली में घर में सोते परिवार पर दबंगों ने चलवा दिया बुलडोजर, भरभराकर गिरे मलबे में दबे लोग

बरेली मांझा फैक्ट्री में ब्लास्ट, मालिक और कारीगर के चीथड़े उड़े

Trending news