Seema Haider Pregnancy: 'गैर मर्द से जिस्मानी रिश्ता... वो वेश्या से भी बदतर', सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी पर भड़का पूर्व पति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2572400

Seema Haider Pregnancy: 'गैर मर्द से जिस्मानी रिश्ता... वो वेश्या से भी बदतर', सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी पर भड़का पूर्व पति

Seema Haider Sachin Meena Video: सोशल मीडिया पर एक बार फिर सीमा हैदर और सचिन मीणा सुर्खियों में आ गए. इस बार ऐसा कुछ हुआ कि सीमा हैदर का पुराना पति भी उस पर बुरी तरह भड़ गया.

seema haider sachin meena

Seema Haider Sachin Meena News: पाकिस्तान से भागकर चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में है. खबर है कि वह मां बनने वाली है. ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में अपने प्रेमी सचिन मीना के पास पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने कहा कि वह सात महीने की प्रेग्नेंट है. सीमा हैदर और सचिन मीणा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए इस बारे में बताया. 

पाकिस्तानी पति
दरअसल, सीमा हैदर ने जानकारी दी कि वो सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली है. उसने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़े कई वीडियो भी डाले हैं. इन्हीं में से एक वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि पाकिस्तान में हमारे होने वाले बच्चे के मामा मौसी को इस बारे में सुनकर कैसा लगा. एक वीडियो में सचिन ने साफ कहा कि हर रोज ऐसे ही नारियल पानी नहीं लाता था. इसीलिए तो वो इतनी हेल्प करवाते थे. 

पाकिस्तानी पति का गुस्सा
दूसरी ओर सीमा हैदर के प्रेग्नेंट होने की खबर पर उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालता दिखा. गुलाम हैदर ने कहा कि वह अपने जायज बच्चों की ही नहीं परवरिश कर सकी तो और अब नाजायज बच्चे पैदा कर रही है. एक दिन जरूर वह कानून की जद में आएगी. गुलाम हैदर ने सोमवार शाम को अपने यूट्यूब लाइव पर सीमा हैदर को खरी खरी सुनाया. उससे जब किसी ने सीमा की प्रेग्नेंसी पर सवाल किया तो गुलाम ने भड़कते हुए कहा कि अपने जायज औलादों की कदर जो औरत नहीं कर सकी वह नाजायज औलादें पैदा करती है या नहीं कोई फर्क नहीं पड़ता है. पहले जो बच्चे थे उनको कहां से कहां रुलाया. अब वो 10 नाजायज औलादें पैदा करे. 

'सीमा की बर्बादी'
'एक गैर मर्द के साथ जिस्म के रिश्ते बना रही है, हंसती है, इस तरही की औरत को क्या कहें. जिसको अपनी, बच्चों, शौहर, मां-बाप के इज्जत की नहीं परवाह उसको क्या फर्क पड़ता है. वह तो तवायफ से भी गई गुजरी निकली. तवायफ उससे 100 गुना अच्छी है. गुलाम ने ये तक कह दिया कि कितनी भी मुस्कुरा ले मगर उसका अंत बुरा होगा. सीमा की बर्बादी वह अपनी जिंदगी में जरूर देखेगा. 

चारों बच्चों को वापस पाकिस्तान लाए जाने की मांग
गुलाम हैदर सीमा हैदर के भारत आने के बाद से ही अपने चारों बच्चों को वापस पाकिस्तान लाए जाने की मांग कर रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मदद मांगता है. दूसरी ओर सीमा हैदर दावा करती है कि गुलाम हैदर उस पर अत्याचार किया करता था और उसको गुलाम ने तीन तलाक भी दिया था. सीमा कहती रही है कि वो अब हिंदू हो चुकी है और सचिन से शादी भी कर चुकी है. मरते दम तक वह हिन्दुस्तान में रहेगी. ध्यान दे कि सीमा के खिलाफ अदालत में केस विचाराधीन है. जुलाई में उसे गिरफ्तार किया गया और अभी वो जमानत पर बाहर है.

और पढ़ें- Noida News: सीमा हैदर पर आए एक नए ऑडियो क्लिप ने खलबली, सामने आकर भाभी को देनी पड़ी सफाई  

Trending news