Mahakumbh में 600 से अधिक निराश्रित बुजुर्गों ने किया स्नान, दिखा- श्रद्धा और सेवा का अनूठा मेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2645054

Mahakumbh में 600 से अधिक निराश्रित बुजुर्गों ने किया स्नान, दिखा- श्रद्धा और सेवा का अनूठा मेल

Kumbh Mela 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने वृद्धाश्रमों की स्थिति सुधारने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने और बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. महाकुंभ में बुजुर्गों के लिए की गई यह विशेष पहल न केवल उनकी श्रद्धा को सम्मान देती है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि सरकार केवल विकास ही नहीं, बल्कि सेवा और सम्मान की भावना से भी काम कर रही है. 

Mahakumbh में 600 से अधिक निराश्रित बुजुर्गों ने किया स्नान, दिखा- श्रद्धा और सेवा का अनूठा मेल

Kumbh Snan 2025: उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ समाज के हर वर्ग का ध्यान रख रही है. विशेष रूप से समाज के उन वर्गों के लिए जो अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं. इसी दिशा में योगी सरकार ने एक अनूठी पहल करते हुए महाकुंभ में 2,000 निराश्रित वृद्धजनों को संगम स्नान कराने की व्यवस्था की है.

 600 से अधिक बुजुर्ग कर चुके हैं स्नान

इसमें अब तक 600 से अधिक बुजुर्गों को संगम स्नान कराया जा चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह पहल न केवल बुजुर्गों के सम्मान और सुविधा को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में सेवा और समरसता की मिसाल भी पेश करती है.

समाज कल्याण मंत्री का निर्देश

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर बीते दो दिन में देवरिया, बहराइच, अमरोहा और बिजनौर जनपद के वृद्धाश्रमों में रहने वाले 100 से अधिक वरिष्ठजनों को विभागीय अधिकारियों द्वारा बसों से प्रयागराज लाया गया. महाकुंभ क्षेत्र में पहली बार समाज कल्याण विभाग द्वारा एक विशेष कैंप स्थापित किया गया, जहां 100 बेड की क्षमता वाला आश्रम तैयार किया गया है. यहां बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क भोजन, आवास और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.

योगी सरकार रख रही है विशेष ध्यान

योगी सरकार ने हमेशा से बुजुर्गों, किसानों, महिलाओं और समाज के अन्य वंचित वर्गों के कल्याण को प्राथमिकता दी है. इसी क्रम में, समाज कल्याण विभाग द्वारा महाकुंभ के दौरान पहली बार यह विशेष पहल की गई है. इस कैंप में वरिष्ठजनों की दिनचर्या को न केवल सुविधाजनक बनाया गया है, बल्कि उनके मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

ध्यान और योग से होती है शुरुआत

यहां हर दिन की शुरुआत योग और ध्यान से होती है, जिससे बुजुर्गों को मानसिक शांति और स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है. शाम को भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है, जिससे आध्यात्मिक माहौल बना रहता है और बुजुर्ग अपने अकेलेपन को महसूस नहीं करते. यह पहल समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और देखभाल की भावना को मजबूत करती है.

सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है, जहां करोड़ों श्रद्धालु स्नान करने और पुण्य अर्जित करने पहुंच रहे हैं. लेकिन, निराश्रित वृद्धजनों के लिए यह अनुभव केवल एक सपना बनकर रह जाता था. समाज कल्याण विभाग की इस पहल ने इस सपने को हकीकत में बदल दिया. योगी सरकार द्वारा बुजुर्गों के सम्मान और कल्याण के लिए उठाए गए कदमों में यह एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है.

डॉक्टरों की टीम तैनात

महाकुंभ क्षेत्र में बनाए गए इस आश्रम में चिकित्सा सुविधाओं की भी विशेष व्यवस्था की गई है. डॉक्टरों की एक टीम हमेशा मौजूद रहती है ताकि किसी भी बुजुर्ग को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या न हो. उत्तर प्रदेश सरकार निराश्रितों, गरीबों और बुजुर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है. (रिपोर्ट- आईएएनएस) 

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में ट्रैफिक सुचारू, बिना बाधा के यात्री पहुंच रहे हैं संगम स्नान करने

Trending news