Mahakumbh 2025: महाकुंभ में दिखेगा हवा में तैरता मिनी शहर, डोम सिटी के कॉटेज कराएंगे स्विट्जरलैंड का अहसास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2567301

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में दिखेगा हवा में तैरता मिनी शहर, डोम सिटी के कॉटेज कराएंगे स्विट्जरलैंड का अहसास

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक अनोखी डोम सिटी बनाई जा रही है. इस डोम सिटी में 176 कॉटेज और 44 डोम होंगे, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. यहां श्रद्धालु महाकुंभ का दिव्य और भव्य नजारा देख सकेंगे.

Mahakumbh mela 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस बार कई अनूठे प्रयोग किए जा रहे हैं. महाकुंभ क्षेत्र के अरैल में पहली बार 18 फीट ऊंचाई पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डोम सिटी बनाई जा रही है, जो अपने आप में एक अद्वितीय पहल है.

डोम सिटी: भव्यता और आधुनिकता का मेल
इस डोम सिटी में 176 कॉटेज और 44 डोम बनाए जा रहे हैं, जहां से श्रद्धालु महाकुंभ का दिव्य और भव्य नजारा देख सकेंगे. 1400 स्क्वायर फीट में फैली इस सिटी में लग्जरी होटल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. डोम सिटी के निदेशक अमित जौहरी ने बताया कि यहां एक दिन का किराया 1.10 लाख रुपये तय किया गया है. 

इसमें सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे लग्जरी कमरे, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां, और अन्य आध्यात्मिक सेवाएं शामिल हैं. वहीं, कॉटेज का किराया 81 हजार रुपये होगा.

डोम सिटी में सुविधाएं और आस्था का संगम 
डोम सिटी में न सिर्फ ठहरने की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा. यहां पर्यटकों को भारतीय संस्कृति और परंपरा के करीब लाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

बुकिंग शुरू हो चुकी 
महाकुंभ के पीक स्नान पर्वों के लिए डोम सिटी की बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. यह डोम सिटी श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव देने के साथ ही महाकुंभ की भव्यता का आनंद लेने का अवसर भी प्रदान करेगी. महाकुंभ 2025 में यह पहल संगम नगरी को नए स्तर पर ले जाएगी और इसे देश-विदेश में आकर्षण का केंद्र बनाएगी.

यह भी पढ़ें : नागपंथी गोरखनाथ अखाड़े का इतिहास हजार साल पुराना, 12 पंथों में बंटा है साम्राज्य

यह भी पढ़ें : महा शिवरात्रि को महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान, त्रिवेणी संगम में स्नान-दान से ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न

महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Mahakumbh 2025 News और पाएं हर पल की जानकारी!

Trending news