Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर स्नान आंकड़ा 2 करोड़ के पार, मकर संक्रांति को पहला शाही स्नान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2598599

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर स्नान आंकड़ा 2 करोड़ के पार, मकर संक्रांति को पहला शाही स्नान

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ पौष पूर्णिमा के साथ सोमवार 13 जनवरी को शुरू हो गया. यह आयोजन करीब डेढ़ महीने तक चलने वाला है. इसमें देश-दुनिया से करीब 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. सोमवार रात तक यह आंकड़ा दो करोड़ श्रद्धालुओं के पार हो गया था

Mahakumbh Mela Paush Purnima
LIVE Blog

Kumbh Mela 2025 First Shahi Snan Live Updates: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के साथ आगाज हो गया है.  सुबह 11 बजे तक ही करीब 80 लाख, दोपहर तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, जो देर शाम तक दो करोड़ के पार कर गया था. महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. कानपुर, वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक स्पेशल बसें भी चल रही हैं. 

  1.  

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

14 January 2025
19:26 PM
16:33 PM

Mahakumbh Mela Snan 2025: महाकुंभ में संगम तट पर लगातार दूसरे दिन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा देखें वीडियो

14:26 PM

Kumbh Mela Snan LIVE Updates: महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

महाकुंभ में मकर संक्रांति पर पहले शाही स्नान के दिन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. हेलीकॉप्टर से गुलाबों की पंखुड़ियों की वर्षा से लोग खुशी से झूम उठे.

 

fallback

14:24 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ मेले के दूसरे दिन पहला अमृत स्नान

महाकुंभ मेले का पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति को हुआ. दोपहर तक दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने यहां संगम तट पर डुबकी लगाई. महाकुंभ में 13 अखाड़ों के साधु संतों और नागा साधुओं ने भी स्नान किया.

10:33 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:साधु संत रथ पर सवार, जय जयकार

10:30 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ महान, पहला अमृत स्नान

10:30 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 13 अखाड़ों का स्नान, सनातन का जयगान

10:29 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 9 साल के बच्चे ने किया मंत्रोच्चारण

23:10 PM

Kumbh Mela Snan LIVE Updates: अमृत स्नान में गर्भगृह से नहीं हो पाएंगे लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन,

महाकुंभ शाही स्नान के दिन सिर्फ लेटे हुए हनुमान मंदिर के शिखर के श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे. हनुमान मंदिर के गर्भगृह में जाकर श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे. सुरक्षा कारणों से हनुमान मंदिर प्रबंधन ने लिया फैसला. मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर्व पर नहीं हो पाएगा गर्भ गृह से दर्शन. तीनों स्नान पर्वों पर संगम की रेती पर उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब.

21:54 PM

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: अमृत स्नान की आखाड़ों में हो रही है दिव्य भव्य तैयारी

महाकुंभ नगर : कल मकर संक्रांति पर अमृत स्‍नान होगा. इसको लेकर आखाड़ों के मंडलेश्वर, महामण्डलेश्वरों और अन्य पदाधिकारीयों के रथ, हाथी, घोड़े तैयार हो रहे हैं. आखाड़ों के नागा संन्यासी भस्म रमा कर अपना श्रृंगार कर रहे हैं. ढोल,नगाड़ों, तीर-तलवार के साथ अखाड़ों की शोभायात्रा निकलेगी. अखाड़ों में विधि-विधान और इष्टदेव के पूजन के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी. 

 

20:46 PM

Mahakumbh LIVE Updates: उमा भारती मकर संक्रांति पर करेंगी संगम स्नान

मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती कल करेंगे संगम स्नान. मकर संक्रांति के पर्व पर संगम स्नान करेंगी पूर्व सीएम उमा भारती. संगम स्नान के बाद पूज्य संतो का भी आशीर्वाद लेंगी उमा भारती।

20:10 PM

Mahakumbh Akhada Amrit Snan LIVE Updates: महाकुंभ में अखाड़ों का पहला अमृत स्नान

सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा अमृत स्नान करेगा,
महानिर्वाणी के साथ अटल अखाड़ा भी अमृत स्नान करेगा,
दूसरे क्रम पर निरंजनी और आनंद अखाड़ा स्नान करेगा,
फिर जूना अखाड़ा अपने सहयोगी अग्नि और आह्वाहन अखाड़े के साथ अमृत स्नान के लिए संगम जाएगा,
फिर निर्मोही अनी, निर्वाणी अनी और दिगंबर अनी अखाड़े के संत महाकुंभ में अमृत स्नान करेंगे,
तीनों अनी अखाड़ों के स्नान के बाद नया उदासीन और बड़ा उदासीन अखाड़े के संत अमृत स्नान करेंगे,
सबसे आखिर में तेरहवां निर्मल अखाड़ा अमृत स्नान के लिए जाएगा

20:04 PM

Prayagraj Mahakumbh Mela LIVE Updates: महाकुंभ प्रयागराज फ्लाइट सेवा

अगर आप प्रयागराज में ठंड के मौसम में बस या ट्रेन से यात्रा करने से हिचकिचा रहे हों तो फ्लाइट का विकल्प भी है. महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट से 23 शहरों की विमान सेवा चल रही है. 

और नीचे खबर में पढ़ें

महाकुंभ प्रयागराज के लिए 23 शहरों की सस्ती फ्लाइट, नोट कर लें टाइमिंग रूट

 

19:15 PM

Prayagraj Mahakumbh LIVE Updates: महाकुंभ मेले का पहला स्नान, पौष पूर्णिमा पर पुष्प वर्षा

महाकुंभ के पहले स्नान पौष पूर्णिमा पर डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई. हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश हुई. गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश के बीच जय श्री राम के नारे गूंजे.

 

18:30 PM

Mahakumbh Photos: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में फूलों, पॉलिथिन और और अन्य तरह की गंदगी से संगम को बचाने के लिए पूरी तैयारी है. दो हजार गंगा सेवा दूत त्रिवेणी की सफाई कर रहे हैं. पुलिस से लेकर स्वयंसेवी तक महाकुंभ में तैनात हैं.

fallback

16:41 PM

Mahakumbh LIVE Updates: नोएडा परिवहन निगम की स्पेशल बस सेवा

नोएडा परिवहन निगम आस्था की डुबकी के लिए मिलेंगी स्पेशल बस सेवा मिलेगी. प्रयागराज महाकुंभ मेले में नोएडा डिपो से जाएंगी स्पेशल बसें. नोएडा डिपो से कई यात्री प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए संपर्क कर रहे हैं. नोएडा परिवहन निगम ने स्पेशल बसों को प्रयागराज जाने के लिए तैयार किया है. एक बस में 52 यात्री जा सकते हैं. दो यात्रियों को फ्री यात्रा सेवा मिलेगी. एक यात्री का नोएडा से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए 1085 रुपए का है टिकट. नोएडा सेक्टर 35 बस डिपो से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्पेशल बसों को तैयार किया गया.

16:07 PM

सीएम योगी ने गोरखपुर में नाथ संप्रदाय की विशेषताएं बताईं

 

15:44 PM

Mahakumbh Mela 2025 Live Updates: एनएसजी कमांडो ने संभाला मोर्चा

प्रयागराज संगम तट पर महाकुंभ मेले में एनएसजी कमांडो भी गश्त करते दिखाई दिए. हथियारों से लैस इन कमांडो को देखने की लोगों में उत्सुकता रही. मेले में आतंकी हमले की धमकी को देखते हुए भारी सुरक्षा है.

fallback

 

15:33 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live Update: सीएम योगी ने महाकुंभ के शुभारंभ पर दी बधाई 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौष पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ के शुभारंभ पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन तीर्थराज प्रयागराज में हो रहा है, जो विश्व का सबसे विशाल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है. सभी संतों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों का हार्दिक स्वागत है. मां गंगा आपकी मनोकामनाएं पूरी करें. महाकुंभ के पहले स्नान की शुभकामनाएं और सनातन गर्व का प्रतीक महाकुंभ पर्व समृद्धि लेकर आए. 

15:04 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 के लिए दी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ के मौके पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महाकुंभ में आए सभी तीर्थयात्रियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन और सबकी तीर्थयात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए अनंत शुभकामनाएं, अखिलेश यादव ने इस महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर पर श्रद्धालुओं की यात्रा की सफलता की कामना की और महाकुंभ के शांतिपूर्ण आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की. 

14:44 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा हवाई यात्रा का अनुभव 

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु अब हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की आवश्यकता होगी. इसके अतिरिक्त, महाकुंभ में वॉटर लेजर शो और अन्य रोमांचक मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी यादगार बनाएंगे. 

14:42 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: 2025 में प्रयागराज में कौन सा कुंभ,  पूर्ण कुंभ या महाकुंभ?

प्रयागराज में हर 12 वर्ष में पूर्ण कुंभ का आयोजन होता है, जो आखिरी बार 2013 में हुआ था। अब 2025 में पुनः पूर्ण कुंभ का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ हर 144 वर्षों में 12 पूर्ण कुंभ के बाद आयोजित होता है. ऐसे में 2025 का कुंभ महाकुंभ नहीं बल्कि पूर्ण कुंभ है. महाकुंभ के आयोजन के लिए अभी समय है. हालांकि, 2025 का पूर्ण कुंभ भी भव्यता और श्रद्धा का अद्भुत संगम होगा, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे. स्पष्टतः, यह आयोजन पूर्ण कुंभ है, न कि 144 वर्षों के बाद लगने वाला महाकुंभ. 

14:31 PM

Mahakumbh Live Updates: पूर्व केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति के छलके आंसू 

महाकुंभ संगम क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने कहा, कारसेवकों के हत्यारों का महिमामंडन असहनीय है. निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलाने वाले का महिमा मंडन बर्दाश्त नही है. अखिलेश के महाकुंभ खर्च पर पर सवाल करने पर कहा कि वो एक धर्म विशेष को खुश करने में जुटे हैं. वक्फ बोर्ड को खत्म कर दिया जाए या तो इसको खत्म कर सनातन बोर्ड बना दिया जाए

14:12 PM

Mahakumbh Snan 2025 Live Updates: गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ स्नान की दी शुभकामनाएं 

पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम ‘महाकुंभ-2025’ शुरू हो गया है. सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. आध्यात्म और आस्था के संगम का प्रतीक ‘महाकुंभ’ पूरी दुनिया को समानता और समरसता का संदेश देता रहा है. यह महाकुंभ सभी श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की त्रिवेणी लाए, यह कामना करता हूं.

 

13:29 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live Update: महाकुंभ का पहला स्नान 

प्रयागराज। महाकुंभ के पहले पवित्र स्नान में लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई. आस्था के इस महापर्व में 20 देशों से भक्त पहुंचे. संगम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं ने 12 किलोमीटर तक पैदल यात्रा की. सुरक्षा के लिए 60 हजार जवान तैनात किए गए, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा. 

13:25 PM

PM Modi on Prayagraj Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ, मकर संक्रांति-लोहड़ी तक शुभकामनाएं पीएम मोदी ने दीं

पीएम मोदी ने कहा, आज से ही प्रयागराज महाकुंभ का आगाज हो रहा है. वहां करोड़ों लोग वहां पहुंच रहे है. मकर संक्रति और लोहड़ी त्यौहार लोग मना रहे हैं. पीएम मोदी ने कश्मीर में रेल सेवा के उद्घाटन के मौके पर ये बात कही. 

 

13:12 PM

Mahakumbh Shahi Snan Live: महाकुंभ में नागा बाबाओं की फौज में होगा इजाफा 

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने महाकुंभ 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है,  उन्होंने कहा कि इस बार नागा बाबाओं की फौज में 6 हजार नए नागा जोड़े जाएंगे. इस कदम से नागा परंपरा को और मजबूती मिलेगी. 

12:44 PM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 LIve Updates: कुंभ मेले में सुरक्षा कर रहे करोड़ों रुपये कीमत के घोड़े

प्रयागराज महाकुंभ में विदेशी नस्ल के घोड़ों की बहुत चर्चा है जिसका इस्तेमाल यूपी पुलिस कर रही है करोड़ों रुपए खर्च करके विदेश से मंगाए गए ताकतवर घोड़ों से पुलिस लगातार पूरे कुंभ क्षेत्र में गश्त कर रही है। अधिकारी इन घोड़ों पर सवार होकर सभी पुलिस बूथ पर पहुंचकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

 

12:31 PM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर अयोध्या में ट्रैफिक डायवर्जन

Prayagraj MahaKumbh Mela Traffic Diversion: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर 15 जनवरी तक अयोध्या हाईवे पर भारी वाहन चलाने पर रोक लगी है. महाकुंभ के अवसर पर अयोध्या में श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने के कारण यातायात व्यवस्था को बदला गया है. 29 और 30 जनवरी, 3 और 4 फरवरी, 12 और 13 फरवरी, और 26 और 27 फरवरी को भी रूट डायवर्जन रहेगा.

11:12 AM

 Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज दौरे पर ऊर्जा मंत्री, सड़कों की सफाई का लिया जायजा

 

10:57 AM

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: भोजपुरी ने महाकुंभ पर बचपन को याद कर गाईं पक्तियां

 

10:21 AM

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: सिहोरी टोल प्लाजा हुआ फ्री
कौशांबी । महाकुंभ को देखते हुए सिहोरी टोल प्लाजा किया गया फ्री। रविवार रात 8:00 बजे से बिना शुल्क के गुजरे वाहन।

10:00 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: 60 लाख से ज्यादा ने लगाई डुबकी
महाकुम्भ के पहले स्नान पर आज सुबह 9.30 बजे तक साठ लाख ने स्नान किया है.

09:42 AM

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम
महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। संगम जाने वाले मार्गो पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। हर आने और जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बैरिकेटिंग पर मौजूद पुलिसकर्मी मित्र पुलिस की भूमिका में दिखाई दे रहें हैं। सुरक्षा के लिहाज से न सिर्फ उन्हें चेक कर रहें हैं बल्कि श्रद्धालुओं को सुगम रास्ते भी बता रहें हैं।

09:24 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: आस्था का उमड़ा सैलाब
संगम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब,पौष पूर्णिमा पर संगम नोज पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु,महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर दिख रहा विहंगम नज़ारा,ठंड और कोहरे पर आस्था पड़ रही भारी।

09:09 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पर पीएम मोदी का पोस्ट
पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।

 

08:44 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: 8 बजे तक 40 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पर आज प्रात 8:00 बजे तक लगभग 40 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।

 

08:20 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: एडीजी भानु भाष्कर EXCLUSIVE

08:14 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: त्रिवेणी के संगम पर अद्भुत छटा
प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य शुभारंभ
144 साल बाद महाकुंभ में महा'संयोग'

08:13 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का पहला दिन, पहला स्नान

07:57 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का अद्भुत शुभारंभ 
त्रिवेणी के संगम पर अद्भुत छटा
देशी-विदेशी करोड़ों श्रद्धालु का रेला 
उगते सूरज के साथ संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा
पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ की शुरुआत 

07:40 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: अद्भुत, अलौकिक मेले का आरंभ 

07:31 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: स्टीव जॉब्स की पत्नी ने किया अनुष्ठान

07:28 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के इंतजाम
महाकुंभ की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. पौष पूर्णिमा का स्नान पर्व सकुशल चल रहा है. सभी घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. महाकुंभ के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के जरूरी इंतजाम हैं. प्रयागराज के बॉर्डर की सीमाएं सील की गई हैं. मकर संक्रांति पर्व पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर भी जरुरी तैयारियां की गई हैं. अखाड़ों के साथ घाट तक सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम रहेगा.

07:01 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: विदेश से भी स्नान करने आए लोग

06:56 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पोस्ट 
एकता, समरसता का महाकुंभ- केशव 
'साधु-संत आध्यात्मिक ऊर्जा दे रहे हैं'
'संतों की मौजूदगी दिव्यता का अनुभव देती है'
'मानवीय समागम के साक्षी बनें'

06:49 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु कर रहे संगम में स्नान

06:41 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: दिव्य कुंभ...भव्य कुंभ...अद्भुत कुंभ 

06:39 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ पहुंचे मैसूर के मूल निवासी 
मैसूर के मूल निवासी और अब जर्मन नागरिक जितेश प्रभाकर अपनी पत्नी सास्किया नॉफ और एक बच्चे आदित्य के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचे हैं. उनका कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं यहां (भारत में) रहता हूं या विदेश में जुड़ाव होना चाहिए. मैं हर दिन योग का अभ्यास करता हूं. व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और हमेशा अपने भीतर की यात्रा करने की कोशिश करनी चाहिए. सास्किया नॉफ कहती हैं कि मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे यहां आना हमेशा अच्छा लगता है.

06:31 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं का एक समूह लगाएगा पवित्र डुबकी
दुनिया में इंसानों का सबसे बड़ा समागम महाकुंभ का आगाज हो गया है. पौष पूर्णिमा के मौके पर 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो रहा है. जिसमें विदेशी श्रद्धालुओं का एक समूह पवित्र डुबकी लगाएगा.

05:57 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के आरंभ पर CM योगी का पोस्ट

05:55 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में सुरक्षा के लिए सख्त पहरा
प्रयागराज महाकुंभ के लिए मेला क्षेत्र में उमड़ी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आरएएफ, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें तैनात किए गए हैं.

05:53 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ की सुरक्षा के मद्देनजर खास इंतजाम
महाकुंभ की सुरक्षा को देखते हुए कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सकाढा तिराहे पर चौकी बनवाई है. रात में भ्रमण कर तिराहे पर श्रद्धालुओं की सहायता, सुरक्षा के सम्बन्ध में बैरियर और मोर्चा बनाकर सघन चेंकिग का निरीक्षण कर जायजा लिया. इसके अलावा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. साथ ही अलाव की भी व्यवस्था कराई गई.

05:51 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: कुंभ मेला में लोगों का जुटना शुरू
संगम स्थान के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में सुबह 3:30 बजे से ही लाखों की संख्या में लोगों का जुटना शुरू हो गया है. हर हर महादेव हर हर गंगे के नारे के साथ श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. संगम मार्ग पर रात से ही लोग कंबल ओढ़ कर सो रहे हैं. देश के हर एक कोने से लोग आस्था की डुबकी लगाने पहुंच चुके हैं.

05:48 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी 
महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं को सुविधा के साथ ही सुगम स्नान कराने के लिए संकल्पित योगी सरकार के प्रयासों का नतीजा महाकुम्भ से पहले ही देखने को मिलने लगा है. महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा से एक दिन पूर्व ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से पूर्व रविवार को लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई. बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ ही पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने संगम में डुबकी लगाई. इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के संगम में स्नान करने का अनुमान है.

05:43 AM

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ 
महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. लाखों श्रद्धालु पौष पूर्णिमा का स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों में सुबह से गजब का इंतजार है क्योंकि सुबह 5:00 बजे के बाद शुभ मुहूर्त शुरू हो चुका है. वहीं, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Trending news