यूपी में बसंत पंचमी पर कहां खुले कहां बंद रहेंगे स्कूल, प्रयागराज-वाराणसी से अयोध्‍या-सुल्‍तानपुर तक देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2628683

यूपी में बसंत पंचमी पर कहां खुले कहां बंद रहेंगे स्कूल, प्रयागराज-वाराणसी से अयोध्‍या-सुल्‍तानपुर तक देखें पूरी लिस्ट

School Closed on Basant Panchami 2025: मौनी अमावस्‍या के बाद अब बसंत पंचमी पर स्‍कूलों को बंद करने कर आदेश दिया गया है. भारी भीड़ के चलते जिलों के डीएम ने यह आदेश दिया जारी किया है. 

फाइल फोटो

School Closed on Basant Panchami 2025: महाकुंभ 2025 का तीसरा और अंतिम अमृत स्‍नान कल तीन फरवरी को होगा. प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्‍नान के लिए श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचने लगे हैं. मेला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ऐसे में बसंत पंचमी को लेकर प्रयागराज के स्‍कूलों में छुट्टी होगी या नहीं, इसको लेकर असमंजस बना हुआ है. 

बसंत पंचमी पर बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज? 
दरअसल, बसंत पंचमी स्‍नान को लेकर प्रयागराज ही नहीं कई और जिलों में स्‍कूलों की छुट्टी रहेगी. जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में बसंत पंचमी से पहले आ रही भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं 5 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं. यह आदेश सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और अन्य समस्त बोर्डों से मान्यता एवं सहायता प्राप्त अंग्रेजी-हिंदी मीडियम स्कूलों में लागू रहेगा. 

अयोध्या के स्कूलों में भी छुट्टी
प्रयागराज के अलावा रामनगरी अयोध्या में भी बसंत पंचमी को लेकर भक्‍तों की भीड़ पहुंच रही है. महाकुंभ के बाद अयोध्‍या आने वाले तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह के मुताबिक, अयोध्या धाम और आसपास के ब्लॉकों में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 5 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे. 

सुल्‍तानपुर में भी स्‍कूल बंद रहेंगे 
बसंत पंचमी पर महाकुंभ में अमृत स्नान को लेकर सुलतानपुर जिले में भी 5 फरवरी तक इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्डों के स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने रविवार को बताया कि महाकुंभ में बसंत पंचमी अमृत स्नान के चलते अयोध्या धाम से प्रयागराज तक जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या बढ़ गई है. इसको लेकर कक्षा प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के विद्यालयों में 5 फरवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है. 

काशी में भी बड़ा फैसला
महाकुंभ के बाद प्रयागराज से लौट रही भीड़ को देखते हुए वाराणसी के स्‍कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 5 फरवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. 

यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर महाकुंभ में 8 घंटे चलेगा अखाड़ों का अमृत स्‍नान, महानिर्वाणी से निर्मल अखाड़ों तक नागा साधू-संतों की उतरेगी फौज

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में ट्रेनी IPS अफसरों की पाठशाला, दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में देंगे भीड़ से निपटने की परीक्षा

 

Trending news