सोनभद्र में भीषण एक्‍सीडेंट, ट्रेलर और कार की टक्‍कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2628651

सोनभद्र में भीषण एक्‍सीडेंट, ट्रेलर और कार की टक्‍कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Sonbhadra Accident news: छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जा रहे थे लोगों का सोनभद्र में एक्सीडेंट हो गया. जिसमें  6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

Sonbhadra News

Sonbhadra  Hindi News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एएसपी कालू सिंह ने हादसे में मौत की पुष्टि की है. 

कैसे हुआ हादसा?
छत्तीसगढ़ से रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रही हाथीनाला थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रानीताली के पास एक सवारियों से भरी कार की टक्कर तेज रफ्तार ट्रेलर से हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसी. हादसे में सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. 

अस्पताल में अफरा-तफरी
हादसे के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने वॉकथ्रू एंबुलेंस की तैनाती की है. डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों के इलाज में जुटी हुई है. 

और पढे़ं: लखनऊ मेट्रो सेवा डेढ़ घंटे रही धड़ाम, एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के छूटे पसीने, महिलाएं-बच्चे भी हुए परेशान

उन्नाव में भयानक सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, झांसी में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन को कुचला

 

Trending news