Bareilly Latest News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक महिला ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर पड़ोसी इकबाल के घर जाकर की जान ले ली. आइए जानते है क्या है पूरा मामला...
Trending Photos
Bareilly Hindi News: बरेली के एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक महिला ने पड़ोसी की हत्या कर दी. इस वारदात के दौरान महिला ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां खिलाईं और फिर आधी रात को पड़ोसी के घर जाकर उसकी जान ले ली,
कैसे हुआ खुलासा?
ये घटना भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घुरसमसपुर गांव की है. जहां महिला ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपने पड़ोसी की हत्या कर दी. जब अगली सुबह जब पड़ोसियों ने युवक के घर का दरवाजा खुला देखा तो उन्हें शक हुआ. जब वे अंदर गए, तो सीढ़ियों पर उसकी लाश पड़ी मिली. तुरंत पुलिस और मृतक की पत्नी को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
शुरुआती जांच और गिरफ्तारी
पुलिस को मृतक इकबाल की पत्नी शाहनाज ने बताया कि उसके पति की हत्या पड़ोसी इदरीश और उसकी पत्नी रबीना ने की है. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया. पहले तो रबीना ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
ब्लैकमेलिंग की वजह से बनाई हत्या की योजना
पूछताछ में रबीना ने बताया कि इकबाल कपड़ों की जरी का काम करता था और इसी बहाने उसका घर आना-जाना लगा रहता था. इसी दौरान दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. फिर एक दिन इकबाल ने उसे कपड़े दिखाने के बहाने अपने घर बुलाया और कॉल रिकॉर्डिंग सुनाकर बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए.
रबीना ने आगे बताया कि इकबाल ने कई बार ब्लैकमेल करके उसका शोषण किया. लगातार परेशान होकर उसने 29 जनवरी को उसकी हत्या करने का फैसला किया.
हत्या की रात क्या हुआ?
29 जनवरी को इकबाल अपनी पत्नी को मायके छोड़कर घर लौटा था. उसी दिन रबीना ने उससे फोन पर बात की और उसे मिलने के लिए बुलाया. इकबाल ने उसे दो नशे की गोलियां दीं और कहा कि ये अपने पति को दे देना. रात 8 बजे रबीना ने चाय में गोलियां मिलाकर अपने पति को पिला दीं, जिससे वह गहरी नींद में सो गया.
रात करीब 11:40 बजे रबीना ने इकबाल को फोन करके अपने घर बुलाया. दोनों दीवार के पास बने चबूतरे पर बैठकर बात करने लगे. इसी दौरान इकबाल ने जबरदस्ती करने की कोशिश की. मौका देखकर रबीना ने मजाक-मजाक में अपना दोनों हाथ उसके गले पर रखा और अचानक पूरी ताकत से दबा दिया. सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि इकबाल को चिल्लाने का भी मौका नहीं मिला और उसकी मौत हो गई.
इसके बाद रबीना ने उसकी लाश को खींचकर घर की सीढ़ियों पर डाल दिया और चुपचाप अपने घर लौट आई.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
रबीना ने पुलिस को बताया कि इकबाल से तंग आकर उसके पास खुद को और अपने परिवार को बचाने का कोई और रास्ता नहीं बचा था. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
और पढे़ं: UP News: फर्रुखाबाद-बरेली से लेकर मुज़फ्फरनगर तक भयानक सड़क हादसे, 7 लोगों की दर्दनाक मौत