Lucknow News: लखनऊ में 6500 से ज्यादा सस्ते प्लॉट की आवासीय योजना, न्यू ईयर में होंगे रजिस्ट्रेशन, अपना घर बनाने का मौका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2577900

Lucknow News: लखनऊ में 6500 से ज्यादा सस्ते प्लॉट की आवासीय योजना, न्यू ईयर में होंगे रजिस्ट्रेशन, अपना घर बनाने का मौका

Lucknow News: 1617 आवासीय प्लॉट का रेरा रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है. बाद में इन प्लॉट का रजिस्ट्रेशन की शुरू होगा. सूत्रों के मुताबिक, 26 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकता है. इसका शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं. पढ़िए

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ में सरकारी प्लॉट के आवेदकों के लिए अच्छी खबर है. 26 जनवरी से एजुकेशन सिटी का रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकता है. यह लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की ओर से मोहान रोड पर बसाया जा रहा है. इसके रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सूत्रों की मानें तो प्लॉट का रेट तय करने के लिए गणना कमेटी के पास फाइल भेजा गया है. यहां पर 1617 प्लॉट मिलेंगे. इसके अलावा गोसाईगंज में पांच हजार प्लॉटों की आवासीय योजना भी लांच होगी. 

एजुकेशनल हब का फैसला
दरअसल, मोहान रोड पर 103 एकड़ में एलडीए एजुकेशन सिटी बसा रहा है. एलडीए ने दुबई और कतर से प्रभावित होकर सारे एजुकेशनल हब को एक ही जगह पर विकसित करने का निर्णय लिया है. यहां एक इंटरनेशनल लेवल की यूनिवर्सिटी भी खोलने का प्लान है. एजुकेशन सिटी में पहले चरण में चार सेक्टरों का रेरा में रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. आने वाले समय में अन्य सेक्टर का भी रेरा रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा.

सड़क का निर्माण में तेजी 
रिपोर्ट्स की मानें तो पहले चरण में एजुकेशन सिटी के सेक्टर-3, 4, 6 और 7 में 1617 आवासीय प्लॉट मिलेंगे, जो 3200 स्क्वॉयर फीट तक होंगे. सबसे छोटा प्लॉट 400 स्क्वॉयर फीट का होगा. एजुकेशन सिटी के सेक्टर-4 में ग्रुप हाउसिंग के लिए 22 भूखंड और 18 बड़े पार्क बनाए जाएंगे. इससे लोगों को सभी सुविधाएं मिलेंगी. इन प्लॉट के सामने की सड़क का निर्माण तेजी से चल रहा है. हर सेक्टर में कई पार्क होंगे, जिसका निर्माण भी चल रहा है.

कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?
एलडीए के 1617 आवासीय प्लॉट का रेरा रजिस्ट्रेशन होगा. बाद में इन प्लॉट के रजिस्ट्रेशन की शुरूआत होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि करीब एक महीने तक रजिस्ट्रेशन चलेगा. उसके बाद लॉटरी के जरिए प्लॉट का आवंटन किया जाएगा. एलडीए ने 20 साल बाद लॉटरी के जरिए प्लॉट देने की घोषणा की है.

जानें प्लॉट की कीमत
सूत्र की मानें तो इन प्लॉट्स की कीमत 3500 से 4000 रुपये स्क्वॉयर फीट होने की संभावना है. एलडीए ने शुरुआती कीमत 3 हजार रुपये स्क्वॉयर फीट तक रखा था, लेकिन एलडीए की गणना कमेटी कीमत तय करने पर विचार कर रही है. उन सभी खर्चों को ध्यान में रखकर ही गणना कमेटी प्लॉट की कीमत तय करेगी, जो सरकारी पैसे एजुकेशन सिटी को डेवलप करने में खर्च हो रहा है.

गोसाईगंज में 5000 प्लॉट की योजना लॉच
महाकुंभ के आगाज के साथ उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद 13 जनवरी को लखनऊ के गोसाईगंज में 5000 प्लॉट की योजना लॉच करने वाला है. इसमें से दो हजार से ज्यादा भूखंडों का पंजीकरण होगा.इसके रजिस्ट्रेशन को मिली प्रतिक्रिया के हिसाब से 3 हजार भूखंडों का रजिस्ट्रेशन आगे किया जाएगा. 72 से 300 वर्गमीटर एरिया के भूखंड बेचे जाएंगे. इनका रेट 22 हजार से 23 हजार रुपये वर्ग मीटर रखा गया है.उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की बोर्ड मीटिंग में यह तय हुआ. अपर आवास आयुक्त नीरज शुक्ला के अनुसार, 90 फीसदी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. किसानों से जमीन ली गई है. किसानों को जमीन के बदले विकसित भूखंड मिलेंगे. उन्होंने प्लॉट आवंटियों को दो साल में कब्जा देने की बात कही.

गाजीपुर, प्रतापगढ़ और मऊ भी होगी योजना लॉच
आवास विकास परिषद गाजीपुर, मऊ से लेकर प्रतापगढ़ तक भी आवासीय भूखंड योजना लांच करने जा रहा है. गाजीपुर में 65 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना लांच होने वाली है. मऊ में 192 हेक्टेयर और प्रतापगढ़ में 131 हेक्टेयर जमीन पर रेजिडेंशियल हाउसिंग स्कीम शुरू होगी.इसके लिए बजट स्वीकृत हो चुका है. राजाजीपुरम के आठ एकड़ के मिनी स्टेडियम को प्राइवेट सेक्टर को 10 साल के लिए लीज पर दिया जाएगा. इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. यहां फुटबॉल, बैडमिंटन और अन्य खेलों को शुल्क के आधार पर संचालित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में प्राइमरी शिक्षकों के लिए खुशखबरी!, न्‍यू ईयर से पहले मिला योगी सरकार का बड़ा तोहफा

Trending news