35 सवालों से पसीना पसीना हुए अजय राय, प्रभात पांडेय मौत केस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर SIT के सवालों की बौछार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2572149

35 सवालों से पसीना पसीना हुए अजय राय, प्रभात पांडेय मौत केस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर SIT के सवालों की बौछार

Prabhat Pandey Death case: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की प्रदर्शन के दौरान मौत मामले में एसआईटी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से पूछताछ की. ज्यादातर सवालों के अजय राय ने गोलमोल जवाब दिए.

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे मौत मामले में पुलिस की ओर से जांच तेज कर दी गई है. इसी सिलसिले में SIT ने कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से पूछताछ की. करीब ढाई घंटे में टीम ने अजय राय से 35 सवाल किए लेकिन सभी का जवाब गोल-मोल ही मिला. अजय राय से सवाल पूछने के बाद पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लल्लू से भी सवाल-जवाब किए.

SIT ने पूछे ये सवाल
पुलिस ने अजय राय से पूछा कि जब इतना बड़ा आयोजन था तो मेडिकल टीम क्यों नहीं थी? अगर थी तो इलाज क्यों नहीं करवाया? जबकि निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी धरना प्रदर्शन क्यों किया गया? सार्वजनिक रूप से उनकी तरफ से बयान जारी किया गया कि पुलिस की पिटाई से प्रभात की मौत हुई है? उनके पास कोई साक्ष्य हो तो प्रस्तुत क्यों नहीं किया? प्रभात की मौत की सूचना सबसे पहले उनको किसने दी? फिर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी? 

एसआईटी को सौंपी गई जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने एसआईटी का गठन किया था. जिसे मामले की गहन जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

18 दिसंबर को हुई थी मौत
उत्तर प्रदेश विधानसभा के पास 18 दिसंबर को पार्टी के विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रभात की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया था कि प्रभात की मौत 'पुलिस की बर्बरता' के कारण हुई. हालांकि, पुलिस ने कहा था कि प्रभात को मृत अवस्था में कांग्रेस कार्यालय से अस्पताल लाया गया था.

परिजनों को मदद
कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले हफ्ते लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मारे गए पार्टी कार्यकर्ता प्रभात पांडे के परिजनों से सोमवार को मुलाकात कर संवेदना जताई और उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपये का चेक सौंपा. साथ ही कहा कि पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस प्रभात की बहन की शिक्षा और शादी का खर्च उठाएगी.

यह भी पढ़ें - लखनऊ बैंक लॉकर कांड के दो बदमाश मारे गए, एक राजधानी दूसरा गाजीपुर में ढेर

यह भी पढ़ें -  Prayagraj News: महाकुंभ को लेकर अफसरों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम, प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी एक्शन नजर में आए

 

 

लखनऊ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें  Lucknow News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

Trending news