रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टर की लगेगी लॉटरी, इस योजना से हर महीने मिलेगा मोटा ईनाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2610640

रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टर की लगेगी लॉटरी, इस योजना से हर महीने मिलेगा मोटा ईनाम

UPI payment IN Roadways Bus: यूपी के रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए गुडन्यूज है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से एक नई पहल की शुरुआत होने जा रही है. जिसका फायदा रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टरों को होने वाला है

Roadways Bus UPI UPI payment

Roadways Bus UPI UPI payment: डिजिटल ट्रांजैक्शन को सरकार की ओर से बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी को लेकर अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से एक नई पहल की शुरुआत होने जा रही है. जिसका फायदा रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टरों को होने वाला है. जो ड्राइवर और कंडक्टर रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों से  ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन कराएंगे उनको इनाम दिया जाएगा. निगम की तैयारी बसों में हर सीट के पीछे भीम यूपीआई पेमेंट स्टीकर लगाने की है.

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा
जानकरी के मुताबिक परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की तरफ से इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं. जिससे डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिल सके. क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद यात्रियों को डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टरों को भी इस योजना का फायदा मिलने वाला है.

टॉप-10 बस ड्राइवर-कंडरक्टर को ईनाम
बताया जा रहा है कि हर महीने सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट कराने वाली 10 बसों का चयन किया जाएगा. इसमें पहले नंबर पर आने वाली बस के कंडक्टर और ड्राइवर को 10 हजार रुपये का बाउचर दिया जाएगा. जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले को 5 हजार रुपये और तीसरे नंबर पर आने वाले बस कंडक्टर और ड्राइवर को दो हजार रुपये के बाउचर दिए जाएंगे. वहीं जो बसें चौथे स्थान से 10वें नंबर पर रहेंगी, उनको 1 हजार रुपये का बाउचर दिया जाएगा.

बता दें कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई पहल की जा रही हैं. बीते कुछ वर्षों में इसको लेकर इजाफा देखने को मिला है. सरकार की कोशिश है कि अब तक जिन क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान को नहीं अपनाया गया है या इसकी रफ्तार सुस्त है. वहां इसको रफ्तार दी जाए. इसी को लेकर यूपी परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बसों में डिजिटल पेमेंट को लेकर यह पहल की है.

 

 

Trending news