Lucknow News: लखनऊ में आज वक्फ बिल पर बैठक, ओवैसी-सपा सांसद मोहिबुल्लाह नबी जैसे मुस्लिम नेता, घमासान के आसार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2610631

Lucknow News: लखनऊ में आज वक्फ बिल पर बैठक, ओवैसी-सपा सांसद मोहिबुल्लाह नबी जैसे मुस्लिम नेता, घमासान के आसार

UP News: केंद्र सरकार द्धारा लाए जा रहे वक्फ वोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर गठित संयुक्त संसदीय कमेटी की बैठक आज लखनऊ में होगी. जिसमें मुस्लिम नेताओं सहित कई मुस्लिम विद्धान भी शामिल होगें.

 ओवैसी-सपा सांसद मोहिबुल्लाह नबी होगें बैठक में शामिल

Lucknow News: केंद्र सरकार द्धारा लाए जा रहे वक्फ संसोधन विधेयक 2024 को लेकर गठित संयुक्त कमेटी की बैठक आज लखनऊ में होगी. जिसमें सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी कमेटी के सदस्य पूर्व डीजीपी बृजलाल समेत तमाम मुस्लिम नेता व विद्वान शामिल होंगे. बैठक लखनऊ के मैरियट होटल में होगी केंद्र सरकार ने बीते अगस्त में संसद में वक्फ विधेयक 2024 को पेश किया था.

लोकसभा में पेश होने के बाद हुआ था हंगामा
 यह वर्ष 1995 में तत्कालीन सरकार द्वारा पेश किए गए संशोधन में बदलाव करने का प्रस्ताव है लोकसभा में पेश होने के बाद इसे लेकर हंगामा हुआ था लगभग सभी विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया था. इसके बाद इसे संयुक्त संसदीय कमेटी गठित कर उसके सौंप दिया गया था. यह जेपीसी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में गठित हुई थी. इस बैठक में डीएमके के ए राजा रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नबी टीएमसी के नदीम उल हक महाराष्ट्र से मेधा विश्राम कुलकर्णी कश्मीर से गुलाम अली के अलावा असदुद्दीन ओवैसी शामिल होंगे.

शिया और सुन्नी के अलावा मुस्लिम विद्धान भी होंगे शामिल
जेपीसी देशभर में अलग-अलग जगह पर वक्फ विधेयक में संशोधन के मुद्दे पर विभिन्न मुस्लिम सांसदों के अलावा वक्फ बोर्डों की राय ले रही है. आज होने वाली बैठक में यूपी वक्फ बोर्ड सुन्नी वक्फ बोर्ड शिया वक्फ बोर्ड के अलावा तमाम मुस्लिम विद्वान और प्रतिनिधि मंडल शामिल होंगे.

और भी पढ़े: यूपी के लाखों कारोबारियों को बड़ी राहत, एक झटके में जुर्माना और ब्याज हुआ माफ

 

Trending news