Lucknow News: नेहरू नहीं चाहते थे... बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर सीएम योगी ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2572792

Lucknow News: नेहरू नहीं चाहते थे... बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर सीएम योगी ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला

Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडर ने नेहरू सरकार पर आरोप लगाए तो उन्हें सदन में बोलने ही नहीं दिया गया.

Lucknow News: नेहरू नहीं चाहते थे... बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर सीएम योगी ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति असंवैधानिक और अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वंचितों और दलितों के अधिकारों को रोकने का काम किया है.  

सीएम योगी का कांग्रेस पर आरोप
सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब ने नेहरू सरकार पर कई बार आरोप लगाए थे कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता था. उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब ने उच्च शिक्षा और डिग्रियां हासिल करने के बावजूद नेहरू सरकार ने उन्हें किसी महत्वपूर्ण समिति में स्थान नहीं दिया. यह कांग्रेस के दलित-विरोधी रवैये को दर्शाता है.  

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के साथ अन्याय किया. नेहरू ने न केवल उन्हें संविधान सभा में शामिल होने से रोकने की कोशिश की, बल्कि उन्हें चुनावों में हराने के लिए प्रचार भी किया. भंडारा चुनाव में कांग्रेस ने बाबा साहब को हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश की थी. 

उन्होंने कहा कि बाबा साहब के महापरिनिर्वाण के बाद भी कांग्रेस ने उनके सम्मान में कोई स्मारक नहीं बनने दिया. इसके विपरीत, भाजपा ने बाबा साहब के पांच तीर्थों का निर्माण कर उन्हें उचित सम्मान दिया.  

सपा पर भी निशाना  
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2012 में सपा सरकार ने सामाजिक न्याय से जुड़े स्मारकों को नष्ट करने का काम किया. कन्नौज मेडिकल कॉलेज और भीमराव अंबेडकर से जुड़े नामों को बदल दिया गया.  

भाजपा की उपलब्धियां  
योगी ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों से प्रेरित होकर भाजपा सरकार ने दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर वंचित और दलित परिवार को आवास, भोजन और स्वास्थ्य कवर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.  

उन्होंने कहा कि बाबा साहब को भारत रत्न भाजपा के समर्थन वाली सरकार ने ही दिया. बाबा साहब के पंचतीर्थों का निर्माण भी भाजपा ने करवाया. आज उत्तर प्रदेश में हर सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक स्थान पर बाबा साहब की तस्वीरें लगाई गई हैं.  

विपक्ष पर निशाना  
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल अपने शरारती कार्यों पर पर्दा डालने के लिए समाज को विभाजित करने की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने गृह मंत्री के बयानों को आधा-अधूरा दिखाने के लिए विपक्ष पर शरारतपूर्ण प्रचार करने का आरोप लगाया. 

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि भाजपा बाबा साहब के आदर्शों और मूल्यों के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है और दलितों एवं वंचितों को उनके अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news