UP News: अयोध्या और वाराणसी समेत 17 महानगरों को बनाया जाएगा सोलर सिटी, योगी सरकार का तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2100378

UP News: अयोध्या और वाराणसी समेत 17 महानगरों को बनाया जाएगा सोलर सिटी, योगी सरकार का तोहफा

UP Government: बुधवार को यूपी में विधानसभा में एक सवाल का जवाब उर्जा मंत्री एके शर्मा ने देते हुए बोला कि महानगरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के बाद ग्रामीण इलाके में सोलर ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा.

 

UP News: अयोध्या और वाराणसी समेत 17 महानगरों को बनाया जाएगा सोलर सिटी, योगी सरकार का तोहफा

Solar City: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सोलर एनर्जी को प्रोत्याहित कर रही है. लखनऊ , अयोध्या और वाराणसी के साथ 17 महानगरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करेगी. यूपी में महानगरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के बाद योगी सरकार का यह लक्ष्य है कि ग्रामीण इलाकों में भी सोलर ग्राम के रूप में विकसित करने की योजना पर भी कार्य करेगी. योगी सरकार का लक्ष्य है राम नगरी अयोध्या को प्रदेश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाए. जिस पर काफी तेजी से काम भी चल रहा है. जबकि वाराणसी में बड़े पैमाने पर सोलर प्लांट लगाने की तैयारी शुरू भी हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बुधवार को एक सवाल का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य बहुत जल्द बनकर सामने आएगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. अयोध्या को हमारी सरकार सोलर सिटी के रूप में विकसित किया है. इसकी शुरुआत भगवान श्री राम के चरणों से हुई है. अयोध्या के सर्किट हाउस की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट को लगा चुके है.

14 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू
अयोध्या में 14 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होने लगा है और बाकी 40 मेगावाट के प्लांट लग चुके है जिसका उत्पादन भी बहुत जल्द शुरु होने लगेगा. ऊर्जा मंत्री ने अयोध्या में सोलर सिटी को लेकर हुए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते बताया. अयोध्या में भी 2500 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स सौर एनर्जी से संचालित होने लगी हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी अयोध्या में सोलर बोट का शुभारंभ कर दिया है. 

रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया है कि अयोध्या को हमने सोलर सिटी बना दिया है और अगला लक्ष्य सरकारी इमारत की छतों पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वाराणसी में 25 हजार रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य मिला है. जिस पर काम काफी तेजी से चल रहा है. 
अयोध्या में जल्द ही वाराणसी को भी सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. यही नहीं अयोध्या और वाराणसी की तर्ज पर राज्य में 17 महानगरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा. वही इसके बाद प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सोलर प्लांट को लगाने की तैयारी शुरु कि जाएगी. 

चर्जिंग स्टेशन लगाने की बात कही
प्रदेश में चर्जिंग स्टेशन को भी जल्द लगाया जाएगा और इसका रोड मेप भी शेयर किया जाएगा. प्रदेश व्यापक पैमाने में चर्जिंग स्टेशनों को बनाने की तैयारी शुरु कर दी है. क्योकीं जब तक चर्जिंग स्टेशन तैयार नहीं होंगे तब तक इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग नहीं कर पाएंगे. 

और पढ़े - सपा विधायक ने स्वामी प्रसाद को मानसिक विक्षिप्त बताया, शिवपाल ने भी दी प्रपंच न करने की नसीहत

Trending news