UP Rain Alert: देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं. उत्तर प्रदेश में हल्की धूप तो निकलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण गलन महसूस होगी. नोएडा समेत कई जिलों में बारिश होगी, जिससे ठंड बढ़ सकती है.
Trending Photos
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जारी है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. यूपी के कई शहरों में सोमवार को मौसम साफ रहेगा. कोहरे के बीच हल्की धूप भी निकलेगी, हालांकि हवाएं चलने की वजह से गलन से राहत मिलने की संभावना कम है. जनवरी में पहली बार यूपी में कोहरे का अलर्ट नहीं है. रविवार को इटावा सबसे ठंडा रहा तो वाराणसी रहा सबसे गर्म. मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिन बाद हो बारिश सकती है.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. अगले हफ्ते से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से 21 और 22 जनवरी को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है. रविवार को प्रदेशभर में बर्फीली हवाएं चलने वाली हैं. इतना ही नहीं सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा आदि शहरों में ठंड अभी ऐसे ही रहेगी. उधर, पश्चिमी विक्षोभों की श्रृंखला के चलते प्रयागराज में शीतलहर कुछ कम हुई है.यूपी में देर रात और सुबह अलग-अलग जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. यूपी में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.
उत्तर पश्चिमी हवाओं का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से तेज पछुआ हवाएं चलेंगी, जिसकी वजह से तापमान में इजाफा हो सकता है. मौसम विज्ञानी की मानें तो सोमवार से उत्तर पश्चिमी हवाएं तेज होंगी तो कोहरा की स्थिति खत्म हो जाएगी. सोमवार को दिन में अच्छी धूप खिलने वाली है. दिन का पारा भी बढ़ेगा. इतना ही नहीं एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. जिसका असर राजधानी में 21 जनवरी से दिख सकता है.
यूपी में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से मौसम बिगड़ेगा और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश होने वाली है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा।. उसके बाद इसमें कमी आएगी. पश्चिमी यूपी में एनसीआर से लेकर बरेली तक हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. नोएडा सहित यूपी के इन 21 जिलों में अगले 72 घंटे में तूफानी बारिश हो सकती है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है.
IBF DATED 19.01.2025 pic.twitter.com/3wyATaL5MW
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) January 19, 2025
कल कैसा था मौसम
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को अच्छी धूप खिली. इससे दिन के तापमान में बढ़त के साथ गलन से राहत मिली. हालांकि कई इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा दिखाई दिया. कानपुर में तो दृश्यता शून्य तक सिमट गई. राजधानी लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर तक आ गई. दिन चढ़ने के साथ राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज धूप खिली. वहीं पांच डिग्री तापमान के साथ इटावा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।