Mahakumbh 2025 Day 8 Highlights: महाकुंभ में 53 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, VHP का मथुरा-काशी का प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2608581

Mahakumbh 2025 Day 8 Highlights: महाकुंभ में 53 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, VHP का मथुरा-काशी का प्लान

Mahakumbh 2025 Day 8 Highlights​: महाकुंभ के झूंसी इलाके में टेंट में भयानक अग्निकांड के बाद सोमवार को किन्नर अखाड़े के सामने एक टेंट में आग लग गई, वहीं महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को लगी आग की मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई. विहिप ने मथुरा-काशी आंदोलन का ऐलान किया है. 

 

Mahakumbh 2025 Fire Live Updates
LIVE Blog

Mahakumbh 2025 Day 8 Highlights:  प्रयागराज महाकुंभ मेले का 8वां दिन है. 8वें दिन महाकुंभ में 53 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. अब तक 8 करोड़ से ज्‍यादा लोग स्‍नान कर चुके हैं. सोमवार को किन्नर अखाड़े के सामने टेंट में आग लग गई, हालांकि इस पर काबू पा लिया गया. सोमवार से कवि कुमार विश्वास ने श्रद्धालुओं के लिए राम कथा 'अपने-अपने राम' शुरू की.  रविवार को मेला क्षेत्र में लगी आग की मजिस्ट्रेट जांच शुरू हुई. आग से 200 टेंट जलकर खाक हो गए. विहिप ने मथुरा-काशी आंदोलन का ऐलान भी किया है.

Read Day 9 Mahakumbh 2025 Latest Updates in Hindi

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

20 January 2025
21:52 PM

Mahakumbh 2025 Live: 15 लाख विदेशी श्रद्धालुओं के महाकुम्भ आने का अनुमान

महाकुंभ नगर : सरकार के आंकलन के अनुसार, इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है, जिनमें करीब 15 लाख विदेशी पर्यटक भी होंगे. 2019 के कुंभ मेले में 25 करोड़ लोग शामिल हुए थे. 

21:30 PM

Mahakumbh 2025 Live: पांच फरवरी को पीएम मोदी आ सकते हैं महाकुंभ

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी आ सकते हैं. माना जा रहा है कि पांच फरवरी को पीएम मोदी संगम आ सकते हैं. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को प्रयागराज आ सकते हैं. 

21:13 PM

Mahakumbh 2025 Live: पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद महाकुंभ पहुंचे

महाकुंभ नगर : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी और बेटी के साथ महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान वह कथावाचक मोरारी बापू की कथा में शामिल हुए. 

fallback

20:41 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में प्राइवेट वाहनों का प्रवेश बंद

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान बदला है. अब पूरे महाकुंभ के दौरान प्राइवेट वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश बंद रहेगा. वाहनों को शहर और मेला क्षेत्र के बाहर पार्किंग में पार्क करना पड़ेगा. यहां से कुंभ मेले के लिए शटल बस मिलेंगी. 

20:29 PM

Mahakumbh 2025 Live: पीएम मोदी के भतीजे ने महाकुंभ में गाया भजन

महाकुंभ नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन ने अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में भजन गाते दिखे. उनके पिता और प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी भी वहां खड़े दिखे. 

 

20:25 PM

Mahakumbh 2025 Live: गौतम अडाणी भी आएंगे महाकुंभ

महाकुंभ नगर : भारत के दिग्‍गज उद्योगपति गौतम अडाणी मंगलवार को महाकुंभ आएंगे. इस दौरान वह इस्कॉन पंडाल में भंडारा करेंगे. साथ ही त्रिवेणी में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे. 

 

20:09 PM

Mahakumbh LIVE Updates: पंचदशनाम जूना अखाड़े ने महाकुंभ में पंचकोसी परिक्रमा शुरू की
पंचदशनाम जूना अखाड़े ने प्रयागराज की पंचकोसी परिक्रमा शुरू की. जूना अखाड़े के अध्यक्ष हरि गिरी के नेतृत्व में पंचकोसी परिक्रमा शुरू की. गंगा पूजन कर शुरू हुई जूना अखाड़े की पंचदिवसीय पंचकोसी परिक्रमा की. प्रयागराज के सभी प्रमुख तीर्थों और ऋषियों की तपोस्थली का दर्शन करेंगे. पांचवें दिन भारद्वाज मुनि के जलाभिषेक के बाद भंडारे के साथ यात्रा का समापन होगा. 

 

19:55 PM

Mahakumbh LIVE Upadtes: मौनी अमावस्या (Mauni Amawasya) से पहले प्रयागराज में नई प्रकाश व्यवस्था
प्रयागराज महाकुंभ में सड़कों, शहर के चौराहों के बाद हरे भरे वृक्षों को नई लाइटिंग दी गई है. नगर निगम के मुख्य अभियंता ( विद्युत ) संजय कटियार के मुताबिक, सड़क किनारे वृक्षों को नियॉन और थीमेटिक लाइट से चमकाया गया है. 260 वृक्षों के तनों, शाखाओं और पत्तियों में अलग अलग थीम की रोशनी लगाई गई है. इनमें नियॉन और स्पाइरल लाइट्स से पिरोया गया है.

fallback

19:18 PM

Mahakumbh Film City: महाकुंभ मेले में फिल्म सिटी का दर्शन

महाकुंभ मेले में यमुना अथॉरिटी की प्रदर्शनी में फिल्म सिटी की झलक दिखाई दी. 1850 वर्ग मीटर एरिया में बने यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के स्टॉल में जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी का मॉडल और स्टॉल भी लगा है. ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी का पहला चरण इसी साल के अंत तक पूरा होना है.

fallback

19:09 PM

Mahakumbh Photos:  प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उदासीन कार्ष्णि आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी श्री गुरु शरणानंद जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.

fallback

 

18:58 PM

CM Yogi LIVE Updates: सीएम योगी ने प्राणि उद्यान में रखें जानवरों के नाम 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में हाथी रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन किया. उन्होंने टाइगर और बहराइच से लाए गए भेड़िये का नाम भी रखा. 

18:17 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में 53 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्‍नान 

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में आठवें दिन यानी सोमवार को शाम छह बजे तक 53 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्‍य की डुबकी लगाई. इसमें 10 लाख से ज्‍यादा कल्‍पवासी और 43 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालु शामिल हैं. अब तक महाकुंभ में 8.26 करोड़ से ज्‍यादा लोग महाकुंभ स्‍नान कर चुके हैं. 

 

17:46 PM

Mahakumbh 2025 Live: डेढ़ घंटे में ही आग पर पा लिया था काबू

महाकुंभ नगर : महाकुम्भ जैसे बड़े आयोजन को लेकर योगी सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर पहले से ही जो तैयारी की गई थी उसकी मदद से रविवार को बड़ा हादसा टालने में प्रशासन को बड़ी मदद मिली. खास तौर पर मेला क्षेत्र में अग्निशमन को लेकर जो तैयारियां की गईं थीं उन्होंने अहम रोल निभाया. अग्निशमन विभाग की 45 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 1.5 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग को पूरी तरह बुझा लिया गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. 

17:41 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ क्षेत्र में और बेहतर होगा मोबाइल नेटवर्क

महाकुंभ नगर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क ओर बेहतर किया जाए.साथ ही यातायात प्रबंधन/गाड़ियों की पार्किंग के बारे में लगातार प्रचार-प्रसार किया जाए. मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर जो लोग जिस ओर से आ रहे हैं, वहीं के निकटस्थ घाट पर स्नान कर सकें. 

 

16:21 PM

Mahakumbh Snan LIVE Updates: महाकुंभ स्नान करने वालों की संख्या 9 करोड़ के करीब पहुंची

प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 9 करोड़ के लगभग पहुंच गई है. सोमवार को 53.33 लाख लोगों ने शाम छह बजे तक कुंभ मेले में स्नान कर लिया था. इसमें 43.33 लाख तीर्थयात्री और 10 लाख के करीब कल्पवासी शामिल रहैं. 

 

15:19 PM

Mahakumbh Mela LIVE Updates: विहिप करेगा काशी-मथुरा के लिए आंदोलन

विश्व हिन्दू परिषद के संत सम्मेलन पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि संत समाज अब काशी-मथुरा जैसे जो कब्जे हुए हैं, उनकी मुक्ति के लिए आगे आएगा. विहिप के संत सम्मेलन के माध्यम से काशी और मथुरा के साथ अन्य मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने की रणनीति बनेगी.

14:53 PM

Maha Kumbh Mela Live Updates: सीएम ने श्रद्धालुओं की सहूलियत को लेकर अहम निर्देश दिए
मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर बनाया जाए, यातायात प्रबंधन/गाड़ियों की पार्किंग के बारे में लगातार प्रचार-प्रसार किया जाए, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर जो लोग जिस ओर से आ रहे हैं, वहीं के निकटस्थ घाट पर स्नान कर सकें. स्नानार्थियों को कम से कम पैदल चलना पड़े, इसके लिए आवश्यकतानुसार प्रबंध किए जाएं.

14:15 PM

Mahakumbh LIVE Updates: ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर 30 हजार करोड़ का खर्च

देश की हर नामचीन कंपनी महाकुंभ में किसी न किसी रूप में खुद की ब्रांडिंग कर रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ये कंपनियां मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर करीब 30 हजार करोड़ खर्च कर रही हैं. यह सिर्फ यूपी ही नहीं, ब्रांड इंडिया को भी मजबूत करेगा. भारत और स्थानीय उत्पादों को बड़ा बाजार मिल रहा है. इससे मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ेगा.

13:55 PM

Maha Kumbh Mela Live Updates: महाकुंभ मेले की रीढ़ हैं पीपा पुल

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में पीपा पुल तीर्थयात्रियों के लिए लाइफलाइन बन गए हैं. पांच से सात टन वजनी पीपा पुल के जरिये लाखों लोग रोजाना संगम में एक तट के दूसरी ओर आ जा रहे हैं.  कुंभ मेले के 25 सेक्टरों में जगह जगह पीपा पुल बनाए गए हैं.  

fallback

13:19 PM

Mahakumbh LIVE Updates: प्रयागराज कुंभ मेला में लकड़ी का खास इंतजाम

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. महाकुंभ में अलाव के लिए ऑनलाइन लकड़ी उपलब्ध होंगी.  इसके लिए 16 डिपो बनाए गए हैं. इंटरनेट पर फायरवुड डिपो प्रयागराज टाइप करके इन्हें खोज सकेंगे. श्रद्धालुओं के लिए डिजिटल माध्यम से अलाव की लकड़ी का इंतजाम किया गया है

13:16 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ मेला में आग हादसा या साजिश

महाकुंभ मेला में लगी आग की मजिस्ट्रेट जांच हो रही है. लेकिन साधु संतों ने इसकी एनआईए जांच की मांग की है. संतों के अनुसार, सीएम योगी के दौरे के वक्त प्रयागराज महाकुंभ मेले में कुछ ही दूरी पर अग्निकांड संदेह पैदा करने वाला है. निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पूरी ने इसमें साजिश की आशंका जताते हुए एनआईए जांच की मांग की है.

12:32 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  किन्नर अखाड़े के सामने टेंट में लगी आग, जनहानि नहीं

fallback

 

12:08 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: पुरी शंकराचार्य से मिले सीएम योगी
रविवार को  संगम नगरी प्रयागराज में पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की.

fallback

 

11:54 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: राहुल-प्रियंका के महाकुंभ आने पर सांसद रविकिशन का बयान

 

11:21 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ अग्निकांड पर क्या बोले डिप्टी सीएम?

 

10:53 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ अग्निकांड पर संतों का संदेह
महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं साधु संतों ने इस अग्निकांड को लेकर कई आशंकाएं जता रहें हैं। संतो का कहना है कि सीएम योगी का जिस जगह आगमन हो रहा था उससे कुछ ही दूरी पर यह घटना संदेह पैदा करती है.

10:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

 

09:44 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज को बड़ी सौगात

22 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इसमें प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

09:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान

धर्म परिवर्तन के नाम खिलाफ बनेगी सेना बागेश्वर बनाएंगे हनुमान सेना

09:00 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर
आज से शुरू होगी पांच कोशी परिक्रमा. संगम पूजन के बाद शुरू होगी पांच कोशी परिक्रमा. अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन की अगुवाई में होगी पांच कोशी परिक्रमा. अखाड़ा परिषद के संत संगम तट पर पूजन कर परिक्रमा की शुरुआत करेंगे. प्रयागराज के सभी तीर्थों की परिक्रमा अगले 5 दिनों तक चलेगी

08:53 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: वीएचपी के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार बड़ा बयान
महाकुंभ में बनेगी मथुरा और काशी को मुक्त कराने की रणनीति
वीएचपी के संत सम्मेलन में काशी और मथुरा को मुक्त कराने पर संत समाज करेगा निर्णय
काशी और मथुरा को कब्जामुक्त कराना 1984 का संकल्प है
इस संकल्प को पूरा किए बगैर हम नहीं रुकने वाले
सम्भल और सनातन बोर्ड की मांग पर भी वीएचपी के शिविर में होगा मंथन
24 जनवरी को वीएचपी ने बुलाई है मार्गदर्शक मंडल की बैठक
25 जनवरी को वीएचपी के शिविर में आयोजित होगा संत सम्मेलन
काशी और मथुरा के साथ सम्भल मामले पर संत करेंगे मंथन
लव जिहाद और धर्मांतरण रोकने के लिए दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति की टीमों को सौंपी गई जिम्मेदारी.

08:38 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज (यूपी): श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया

08:31 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रेट जांच

सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जांच आग के नुकसान का आकलन

08:27 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: रविवार को 54.09 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. वहीं, 13 जनवरी से आज तक 8.26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

08:17 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे-बाबा बागेश्वर
बाबा बागेश्वर-ये आंकड़ों का विषय नहीं,वहाँ लोग गिनती के लिए नहीं विनती के लिए जाते है,कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे.कुम्भ में पाप धुलते है ये सही बात है अगर आप कुम्भ में जायेंगे तो..कायदे में रहेंगे तो फ़ायदा में रहेंगे. किसी को उस पे टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. भारत हिन्दू राज्य बन जायेगा.
08:13 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी ने कहा....

सीएम योगी ने कहा है कि मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता चाहिए. भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से इन विशेष दिवसों पर पांटून पुल पर आवागमन वन-वे रखा जाए.

08:00 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: संचार तंत्र को और बेहतर करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अवसर पर महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन और संचार तंत्र को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।

07:59 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रशासन की फुर्ती की श्रद्धालुओं ने की सराहना

एक प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु ने बताया कि शाम 4:25 पर ऊपर से ट्रेन गुजरी है उसके बाद से यह जानकारी नहीं कि आग कैसे लगी है। 4:30 आपकी लगता दिखाई देने लगीं और तीन से चार मिनट के अंदर प्रशासन और फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। चारों ओर से घटनास्थल को घेर लिया गया और देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण में आ गई। अगर प्रशासन इतना शीघ्र रिएक्शन ना करता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था।

07:39 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:सनातन का सन्यास परचम

विदेशों में बढा कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर 13 अखाड़ों में कितने इंजीनियर, वैज्ञानिक ?

07:18 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ अग्निकांड में खुलासा

गैस सिलेंडर लीकेज की वजह से लगी थी आग छोटा सिलेंडर चाय बनाते वक्त हुआ था लीक

06:56 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुम्भ, संचार, स्वच्छता और सुरक्षा की व्यवस्था और पुख्ता बनाएं: मुख्यमंत्री राष्ट्रपति जी, उपराष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय गृह मंत्री जी सहित अनेक गणमान्य जनों का प्रयागराज आगमन है प्रस्तावित मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर मेलाक्षेत्र में वाहन पर प्रतिबंध, पांटून पुल पर हो वन-वे व्यवस्था: मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर हो भीड़ प्रबंधन की बेहतर कार्ययोजना, कॉल ड्रॉप न हो: मुख्यमंत्री 25 जनवरी से 05 फरवरी तक के लिए महाकुम्भ में विशेष कार्ययोजना होगी लागू रेलवे अधिकारियों से बोले मुख्यमंत्री, स्नान पर्वों पर पूरे दिन चलाएं स्पेशल ट्रेनें, सुनिश्चित करें प्लेटफार्म न बदला जाए मुख्यमंत्री ने किया महाकुम्भ मेला क्षेत्र का भ्रमण, व्यवस्थाओं को रखा फिर अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये दिशा-निर्देश मौनी अमावस्या पर 08-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना

06:53 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: त्वरित करवाई में जुटा प्रशासन

वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना लगभग 4 बजे मिली. सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की. कुछ टेंट में आग लगी थी, जिसे तुरंत बुझा लिया गया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया.डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जैसे ही महाकुम्भ क्षेत्र के गीताप्रेस में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई.अग्निशमन, पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। गीताप्रेस के साथ प्रयागवाल के भी टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर समय रहते काबू कर लिया गया.

06:51 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी ने पीएम को दी पूरी जानकारी

आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को घटनास्थल की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी हताहत नहीं हुआ।

06:33 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग की वजह

प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग की वजह प्रशासन ने बताया है। छोटे सिलेंडर में चाय बनाते वक्त सिलेंडर लीक हो गया। जिसके बाद आग लगी.

06:26 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: उदासीन कैंप के पास लग गई थी आग

महाकुंभ में झूंसी क्षेत्र में उदासीन कैंप के पास गीताप्रेस के शिविर के पास रविवार को भयंकर आग लग गई. आग की आसमान में ऊंची लपटों और काले धुएं से हड़कंप मच गया

06:09 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र का हवाई जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के सातवें दिन प्रयागराज पहुंचकर हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र का हवाई जायजा लिया. इसके बाद वह संगम क्षेत्र में साधु-संतों से मुलाकात की. सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अफसरों के साथ बैठक भी होगी, ताकि आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ को सही तरीके से संभाला जा सके.

06:08 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ मेला शाही स्नान तिथियां 2025
13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा
14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति
29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या
3 फरवरी 2025- वसंत पंचमी
12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा
26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि

 

06:07 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 आठवां दिन

आज महाकुंभ का आठवां दिन हैं और लोग संगम में स्नान कर रहे हैं.

Trending news