UP Rain Alert Today: आज बारिश और ओले गिरने के आसार, मेरठ-बरेली समेत 40 जिलों में अलर्ट, कोल्ड अटैक का कहर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2590723

UP Rain Alert Today: आज बारिश और ओले गिरने के आसार, मेरठ-बरेली समेत 40 जिलों में अलर्ट, कोल्ड अटैक का कहर

Uttar Pradesh Cold Wave Today: उत्तर प्रदेश में अभी और ठंड बढ़ने वाली है. मंगलवार को कई जिलों में शीत दिवस और घना कोहरे का अलर्ट जारी है. इस बीच कई जगहों पर बारिश होने की भी संभावना है. ऐसे में जानिए क्या है आज प्रदेश में मौसम का हाल?

UP Cold Wave Alert

UP Weather Update Today: यूपी में अब ठंड और कोहरे के साथ-साथ शीतलहर भी अपना कहर बरपा रहा है. सर्द हवाओं के चलते लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार यानि आज कई जिलों में शीत दिवस और घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. ऐसा सिर्फ आज नहीं बल्कि आने वाले कई दिनों तक मौसम का हाल रहने वाला है. कोहरे का हाल ऐसा है कि 50 मीटर दूर तक साफ नहीं दिखाई दे रहा. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ समेत 40 शहर घने कोहरे की चादर में लिपटे रहेंगे.

क्या है मौसम का हाल?
मौसम विभाग की मानें तो 10 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहने वाला है. इस दौरान रात के पारे में भी एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. अब बात करें सोमवार की तो लखनऊ समेत कई शहरों में सुबह भी घना कोहरा रहने से विजिबिलटी जीरो रही. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो 11 और 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने वाला है. इसके प्रभाव से प्रदेश के कई शहरों में बारिश के आसार हैं.

10 जनवरी के बाद बदलेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में 7, 8 और 9 जनवरी को मौसम साफ रहेगा. हालांकि, इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से अत्यंत शीत दिवस होने और घना कोहरा से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है. 10 जनवरी को मौसम शुष्क रहने के साथ ही देर रात और सुबह छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. बाद में प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है.

किन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट?
मौसम विभाग ने मंगलवार को जिन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, उनमें श्रावस्ती बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं. इसके साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में भी शीत दिवस से अत्यंत शीत दिवस होने का ऑरेंज अलर्ट जारी है.

इन जिलों में कोहरे का कहर
जिन जिलों में कोहरा छाया रहने वाला है, उनमें सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, फरुखाबाद, कन्नौज कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, संभल, बदायूं और उन्नाव शामिल है. उन जिलों में घना से अत्यंत घना कोहरा छा सकता है.

रात के तापमान में गिरावट
रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ में दिन का पारा सामान्य के मुकाबले 2.7 डिग्री की गिरावट के साथ 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, रात के पारे में सामान्य से 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जबकि, पारा 7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद भी पर्याप्त नमी है. जिसकी वजह से राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. 10 जनवरी तक कोहरे के हालात में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. उधर, हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी होने से रात के पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. शहर में भी एक से दो डिग्री की गिरावट और दर्ज होगी.

यह भी पढ़ें:  ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

 

Trending news