क्रिसमस-न्यू ईयर से पहले बिगड़े मथुरा-वृंदावन के हालात, भक्तों की भीड़ से सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2572260

क्रिसमस-न्यू ईयर से पहले बिगड़े मथुरा-वृंदावन के हालात, भक्तों की भीड़ से सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त

Banke Bihari Mandir Vrindavan: नए साल पर ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने से पहले ही हालात बेकाबू होने लगे हैं.  अगर आप भी नए साल पर मथुरा-वृंदावन जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो थोड़ा ध्‍यान दें. बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने नए साल पर आने वालों से खास अपील की है. 

Mathura News

Banke Bihari Mandir Vrindavan: मथुरा-वृंदावन में क्रिसमस और नए साल से पहले ही हालात बेकाबू हो गए हैं. जैसे-जैसे नए साल की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है.  पुलिस प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में हाथ-पांव फूल रहे हैं. भीड़ इतनी है कि प्रशासन को संभालना मुश्किल हो गया है.  भक्तों की इतनी भीड़ है किआगे बढ़ने के लिए श्रद्धालुओं में जद्दोजहद हो रही है. बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों की चीख निकल रही थी.

भक्तों का रेला
हजारों की संख्या में लोग वृंदावन रहे हैं. भीड़ के दबाव और धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं.   सोमवार को भी भीड़ के दबाव के कारण चार महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई थी.प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार आने पर परिजन अपने साथ ले गए. सोमावार को इतनी भीड़ थी कई लोग बेहोश हो गए थे.

एडवाइजरी जारी
बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की ओर से जारी नई एडवाइजरी के मुताबिक, क्रिसमस से नए साल तक कई छुट्टियां पड़ रही हैं. ऐसे में भक्‍तों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में भक्तों की भीड़ का अंदाजा लगाते हुए बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांगजनों से मंदिर न आने की अपील की है. सामान्य रोगियों से भी मंदिर आने से पहले दवा लेकर आने की सलाह दी गई है. हर रोज भीड़ के दबाब में लोग घायल हो रहे हैं . क्रिसमस से नववर्ष तक रहेगा भीड़ का दबाब ऐसा ही रहेगा. बांके ब‍िहारी मंदिर प्रशासन ने नए साल पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर यह फैसला किया है. ऐसे लोगों से नए साल के बाद मंदिर आने को कहा गया है. ताकि भीड़ में उन्‍हें क‍िसी तरह की परेशानी और दिक्‍कत न हो. 

सुरक्षा के भी पुख्‍ता इंतजाम- पूरे मथुरा-वृंदावन में नए साल में आने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा के भी पुख्‍ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बाहरी लोगों के आगमन पर नजर रखी जा रही है. साथ ही मंदिर के अंदर भक्‍तों का ठहराव नहीं होगा. नई एडवाइजरी का पालन इसी रविवार से हो गया है. बांके बिहारी मंदिर में रोजाना देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं जिसमें परिक्रमा संकीर्तन और दर्शन का लाभ श्रद्धालु लेते हैं. अब मंदिर में प्रवेश को लेकर मंदिर प्रशासन ने कहा है कि पहनावे का विशेष ध्‍यान रखें. इसके अलावा नए साल पर ट्रैफ‍िक रूट बदलाव को लेकर भी योजना बनाई जा रही है. वाहनों का लोड अत्‍याधिक होने पर ट्रैफ‍िक एडवाइजरी जारी की जाएगी. 

बाँके बिहारी मन्दिर में मारपीट

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में गुजरात के जामनगर से अपने परिवार के साथ दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ चार पांच युवकों द्वारा धक्का देकर मारपीट करने और इस दौरान वृद्ध महिला श्रद्धालु के बेहोश होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है. आपको बता दें कि ठा बाँके बिहारी मंदिर में गुजरात के जामनगर से प्रमिला बेन परमार अपने पुत्र शैलेश परमार के साथ सोमवार को दर्शन करने आई थीं. वह लोग मंदिर में दर्शन कर रहे थे तभी एक युवक धक्का मुक्की करते हुए आया तो उसे उनके द्वारा टोका गया. इस पर चार पांच युवकों ने शैलेश परमार एवं उनकी मां के साथ मारपीट करना शुरू कर दी, इस दौरान प्रमिलाबेन बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं. तभी मंदिर परिसर में मारपीट होती देख पुलिसकर्मी उस ओर दौड़ पड़े और उन्होंने वृद्ध महिला समेत उनके पुत्र को मारपीट कर रहे युवकों के चंगुल से बचाया.

पुलिसकर्मी उन्हें बिना समय गंवाए डॉक्टर के पास ले गए. जहां डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया गया. वृद्ध महिला श्रद्धालु प्रमिला बेन परमार ने बताया कि वह लोग गुजरात के जामनगर से मंदिर में दर्शन करने आए थे लेकिन इस दौरान चार पांच युवकों द्वारा उनके साथ मारपीट कर दी तो बताया कि पुलिसकर्मी उनके लिए भगवान के रूप में आए और उन्हें बचाया. इस संबंध में श्रद्धालु शैलेश परमार द्वारा चार-पांच युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई है.

Mathura Video: नए साल पर कर रहे मथुरा-वृंदावन का प्लान तो जरूर देखें ये वीडियो, बांकेबिहारी मंदिर आए 4 श्रद्धालु बेहोश
 

 

Trending news