UP Latest News: कासगंज में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया. एक में डांस करते वक्त एक पत्रकार की जान चली गई.
Trending Photos
UP News: कासगंज कोतवाली क्षेत्र के अमापुर रोड पर स्थित रजत गार्डन में से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें शादी समारोह में राहुल नाम का युवक डीजे पर डांस कर रहा था उसी दौरान फायरिंग की गई. फायरिंग के दौरान राहुल को गोली लग गई जिसमें उसकी मौत हो गई. राहुल पेशे से एक एजेंसी के पत्रकार थे. इस मामले की घटना की जानकारी वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आरोपी को अपने कब्जे में लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए है.
दोस्त ले गया था घर से
घटना की जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि राहुल का दोस्त देवराज ठाकुर उसे घर से बुलाकर ले गया था. तभी शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करने के लिए दोनों चले गए. लोगों के बीच डांस करने के दौरान फायरिंग की गई जिसमें राहुल उसका शिकार हो गए. परिवार का आरोप है कि यह एक सोची समझी साजिश है. राहुल के पिता ने तीन लौगों समेत रजत गार्डन के मालिक के नाम पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस और फोरेंसिक टीम इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. कि आखिरकार गोली चलाने की बजह क्या थी.