UP Board Class 10th, 12th Results 2024: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर पाए.
Trending Photos
UP Board Class 10th, 12th Results 2024 Highlights: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2024 20 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी हो गया है. 10वीं में 89 प्रतिशत और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 82.5 फीसदी छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है. हाईस्कूल में कुल 89.55 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. 10वीं में कुल 29.47 लाख परीक्षार्थियों में 27.49 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इसमें 24.62 लाख पास घोषित हुए. संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.63 फीसदी और प्राइवेट का 67.39 फीसदी रहा. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 86 प्रतिशत और लड़कियों का 93.40 फीसदी रहा. हाईस्कूल परीक्षा में 94802 परीक्षक मूल्यांकन कार्य में लगाए गए. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.23 फीसदी की मामूली कमी पिछले साल के मुकाबले रही.
इंटरमीडिएट का रिजल्ट
इंटरमीडिएट परीक्षा में 82.60 फीसदी छात्र छात्रा पास हुए. इसमें कुल 25.78 लाख परीक्षार्थी शामिल थे..कुल 20.26 लाख अभ्यर्थी पास हुए. सरकारी संस्थागत परीक्षा के 82.38 फीसदी और प्राइवेट के 86.39 फीसदी पास हुए. कुल पास बच्चों में 10.43 लाख लड़के और 9.82 लाख बालिकाएं हैं. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कियों से 10.64 फीसदी ज्यादा रहा. कुल 52,695 परीक्षक मूल्यांकन में लगे. 2023 के मुकाबले इस बार 1 लाख 90 हजार के करीब कम छात्र परीक्षा में बैठे थे.हालांकि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 7.08 फीसदी बढ़ा है.