Guruwar ke Upay: गुरुवार को इनमें से कर लें कोई भी एक उपाय, धन-दौलत की नहीं रहेगा कमी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1880011

Guruwar ke Upay: गुरुवार को इनमें से कर लें कोई भी एक उपाय, धन-दौलत की नहीं रहेगा कमी

Guruwar ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन का संबंध किसी न किसी देवता से माना जाता है. इनमें गुरुवार का संबंध भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति से माना जाता है...  अगर किसी की कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर है या इन क्षेत्रों में तमाम परेशानी आ रही है तो...

Guruwar ke Upay

Guruwar ke Upay: आज 21 सितम्बर 2023 गुरुवार का दिन है. सावन मास (sawan Month) की शुक्ल पक्ष षष्ठी 02:14 PM तक उसके बाद सप्तमी, सूर्य -सूर्य कन्या राशि में है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है.  गुरु को ज्योतिष शास्त्र में शुभ ग्रह कहा गया है। जो आध्यात्मिक उन्नति के साथ साथ धन समृद्धि, प्रतिष्ठा और ज्ञान देने वाला ग्रह है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन विष्णु जी की पूजा करने और व्रत रखने से उनका आशीर्वाद मिलता है. हम आपको कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपको धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. 

गुरुवार को करें ये उपाय
1-गुरुवार को घी का दीपक जलाएं.
2-विष्णु चालीसा या विष्णु नाम स्तोत्र का पाठ करें .
3-गुरुवार को पीले फलों का करें दान
4-गुरुवार को दूध केसर का उपाय
5-गुरुवार को जरूर लें गुरु का आशीर्वाद
6-गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करें. ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है. 
7-व्रत रखने वाले लोगों को गुरुवार को सत्यनारायण भगवान की कथा जरूरी सुननी चाहिए. इससे श्रीहरि प्रसन्न होते हैं. 
8-इस दिन चना और गुड़ का दान करें. इस उपाय से प्रॉपर्टी खरीदने या घर बनवाने में आ रही समस्या खत्म हो जाती है. 
9-गुरुवार को मृगशिरा नक्षत्र में 'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:' मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए. 
10- गुरुवार को गेहूं की मीठी रोटी बनाकर जरूरतमंद को खिलाएं. इस उपाय से आपकी संतान और घर-परिवार का आर्थिक विकास होगा. 

करें ये ध्यान मंत्र
रत्नाष्टापद वस्त्र राशिममलं दक्षात्किरनतं करादासीनं,
विपणौकरं निदधतं रत्नदिराशौ परम्।
पीतालेपन पुष्प वस्त्र मखिलालंकारं सम्भूषितम्,
विद्यासागर पारगं सुरगुरुं वन्दे सुवर्णप्रभम्।। 

गुरू की शांति के लिए ग्रह मंत्र
देवानाम च ऋषिणाम च गुरुं कांचन सन्निभम।
बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।

ॐ बृं बृहस्पतये नमः।।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।।

ॐ ह्रीं नमः।

ॐ ह्रां आं क्षंयों सः ।।

बृहस्पति मंत्र
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।
ॐ बृं बृहस्पतये नमः।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

काल सर्प दोष से मिलेगा छुटकारा, बस 1 चम्मच मसूर की दाल से मिलेगी मुक्ति

Ghode Ki Naal Ke Upay: शनि प्रकोप हो या साढ़े साती, हर दोष से मुक्ति दिलाएंगी घोड़े की नाल, रंक से बन जाएंगे राजा
 

Trending news