Opposition Parties Meeting in Patna: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन और केंद्रीय राज्य मंत्री एसपीए सिंह बघेल ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर निशाना साधा है.
Trending Photos
मो. गुफरान/प्रयागराज: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करने प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 2024 में एक बार फिर केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा है कि लोगों को मोदी सरकार के 9 बेमिसाल साल की जानकारी दी जा रही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता भी लू और गर्मी की परवाह किए बगैर जनता के बीच हैं. जबकि राहुल गांधी अमेरिका घूम रहे हैं. वहीं पीएम मोदी यूएस में योग के माध्यम से दुनिया को जोड़ रहे हैं.
विपक्षी दलों की बैठक पर साधा निशाना
विपक्षी दलों की पटना में 23 जून को होने वाली बैठक को लेकर शहनवाज हुसैन हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि विपक्षी राजनीतिक दल अलग नेता, अलग नीति, अलग नेतृत्व और अलग विचारधारा के बावजूद एकजुट होने का ढोंग कर रहे हैं. राज्यों में एक-दूसरे के प्रति गला काट प्रतिस्पर्धा के बावजूद विपक्षी एकता के नाम पर बैठक कर रहे हैं. वही जयंत चौधरी के विपक्षी दलों की बैठक में न जाने को लेकर कहा है कि यह अभी शुरुआत है. कुछ लोग बैठक में नहीं जा रहे हैं. कुछ लोग बैठक में बुलाए नहीं गए हैं. कुछ लोग बैठक के बाद अलग-अलग सुर ताल छेड़ेंगे.
एसपी सिंह बघेल ने भी साधा निशाना
दिल्ली पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री एसपीए सिंह बघेल ने भी बैठक को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में पुल गिरना यह दर्शाता है कि बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार का पुल तैयार किया था. यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं हैं. गैर कांग्रेसवाद के नाम पर कई जगह पर सरकारी बनी थी, लेकिन उसके बाद क्या हुआ था? कांग्रेस मजबूती के साथ आई थी.
पीएम मोदी की योजनाओं का सभी को मिला लाभ: शहनवाज हुसैन
देवबंद में मुस्लिम लाभार्थियों के लिए मोदी मित्र की जनसभा को लेकर बीजेपी की कवायद पर शहनवाज हुसैन ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" में यकीन रखती है. पीएम मोदी की सभी योजनाओं का लाभ हर जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को मिला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के दुष्प्रचार का यह जवाब है कि मुस्लिमों को भी योजनाओं का लाभ मिला है. बीजेपी कई कार्यक्रमों के जरिए हर समाज के बीच में जाती है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पन्ना प्रमुख तक एक महीने से जनता के बीच में है.
मणिपुर और पीओके को लेकर दिया बयान
वहीं बीजेपी की जनसभाओं में पीओके का मुद्दा उठाए जाने के सवाल पर कहा है कि यह कोई मुद्दा नहीं है. पीओके हमारा ही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ज्यादा दिन तक पीओके को अपने कब्जे में नहीं रख पाएगा. मणिपुर हिंसा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की पूरे हालात पर पैनी नजर है. राज्य सरकार के साथ मिलकर अमन-चैन पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि मणिपुर के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मॉनीटर कर रहे हैं.
राम मंदिर में पूजा-अर्चना के विपक्ष के आरोप पर पलटवार
वहीं 17 जनवरी 2024 से अयोध्या में राम मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू करने के विपक्ष के आरोप पर शहनवाज हुसैन ने पलटवार किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष का ऐतराज समझ से परे है. क्या विपक्ष चाहता है कि 10 या 20 साल बाद वहां पर पूजा-अर्चना शुरू हो. उन्हें तो गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार मिलने पर भी ऐतराज हो रहा है. उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि बीजेपी से बैर करते-करते सभी ने भगवान श्रीराम से भी बैर कर लिया है. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि 2024 में नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा है कि एनडीए यूपी में 80 लोकसभा सीटें और बिहार की 40 लोकसभा सीटों के साथ 400 से ज्यादा सीटें जीतकर केंद्र में सरकार बनाएगी.
WATCH: मार्केट में आया Pink WhatsApp Scam,जानें ये कैसे बनाता है शिकार