Ind & Pak Love Story: पाकिस्तान गई अंजू ने नसरुल्ला से किया निकाह!, प्री वेडिंग शूट का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1795576

Ind & Pak Love Story: पाकिस्तान गई अंजू ने नसरुल्ला से किया निकाह!, प्री वेडिंग शूट का वीडियो वायरल

Anju News: भारत से पाकिस्तान फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई विवाहित भारतीय महिला अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. अंजू ने इस्लाम धर्म को अपनाने के बाद अपना नाम फातिमा रख लिया है. अंजू ने निकाह से पहले प्री वेडिंग शूट करवाया है. देखें यह वायरल वीडियो....

 

Anju News(File Photo)

Anju Pakistan News: भारत से पाकिस्तान अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई अंजू को लेकर आ रही हर खबर हैरान करने वाली है. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि राजस्थान की अंजू और उसका पाकिस्तानी दोस्त पल-पल में बयान बदल रहे हैं. पहले इन दोनों ने कहा था कि हम कुछ दिनों में सगाई करने वाले हैं. फिर दोनों ने अपनी कहानी को 'लव स्टोरी' के एंगल देने से इनकार कर दिया था. अब खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर जिले के नसरुल्लाह का कहना है कि अगर अंजू चाहे तो वह उससे शादी को तैयार है. इससे पहले अंजू ने कहा था कि वह पाकिस्तान सिर्फ घूमने आई है और उसका शादी का कोई इरादा नहीं है. आपतो बता दें कि अंजू का वीजा 20 अगस्त को खत्म हो जाएगा और इससे पहले वह भारत लौट आएंगी. 

पाकिस्तान के अधिकारी बोले-
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि अंजू के पूरी सुरक्षा. पाकिस्तान फौज हर दम उनके साथ रहती है. साल 2022 में उन्होंने पाकिस्तान एंबेसी दिल्ली कार्यालय में पाकिस्तानी वीजा के लिए अप्लाई किया था. पाकिस्तानी एसपी ने कहा कि नसरुल्ला उसके परिजनों का यह फैसला होगा कि वो दोनों एंगेजमेंट करेंगे या शादी करेंगे. पुलिस को पाकिस्तान सरकार की तरफ से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए हादसे सुरक्षाकर्मी अंजू की सुरक्षा में तैनात कर दिए गए हैं. उनकी निजता को ध्यान में रखते हुए सभी काम किए गए हैं. वीजा समाप्त होने के बाद उनको वापस भारत भेजा जाएगा.

ये खबर भी पढ़ेंMoradabad News: उतरा प्यार का बुखार, जूली को छोड़ बांग्लादेश से यूपी लौटा मुरादाबाद का रोमियो

भिवाड़ी की अंजू पाकिस्तान में अपने प्रेमी के पास है. दोनों एक साथ एक घर में रहते हैं. पाकिस्तानी पुलिस एजेंसियों ने अंजू से पूछताछ की. इस दौरान अंजू के पास में मिले सभी दस्तावेज सही पाए गए.अंजू एक माह के विजिटिंग वीजा पर पाकिस्तान गई है. 21 अगस्त को पाकिस्तान में रहेगी.अंजू को पाकिस्तान पुलिस की तरफ से सुरक्षा दी गई है.

आगे क्या होगा?
सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने तीन बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा सचिन के पास पहुची थी. उसके बाद भिवाड़ी की अंजू अपने दो बच्चे व पति को छोड़कर पाकिस्तान अपने प्रेमी नसरुल्ला के पास पहुंची . यह मामला इंटरनेशनल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत की सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस अंजू के परिजनों से पूछताछ कर रही है. तो दूसरी तरफ पाकिस्तान पुलिस अधिकारियों खुफिया एजेंसियों ने अंजू से पूछताछ की. इसके बाद र बाला के DPO (डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर) मोहम्मद मुश्ताक़ बयान जारी करते हुए कहा कि अंजू के पास सभी दस्तावेज सही हैं.  21 अगस्त तक वो पाकिस्तान में रहेगी. उसके बाद उसका वीजा समाप्त होगा. पुलिस की कस्टडी में अंजू को भारत की सीमा पर छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि अंजू के पास मिले सभी दस्तावेज सही है कानूनी तरह से पाकिस्तान फौजी हैं. साल 2022 में उन्होंने पाकिस्तान एंबेसी दिल्ली कार्यालय में पाकिस्तानी वीजा के लिए अप्लाई किया था.

WATCH: भिवाड़ी की अंजू ने पाकिस्तानी से जारी किया वीडियो, स्टेटमेंट सुनकर रह जाएंगे हैरान

Trending news