Pulwama Shaheed Diwas: पुलवामा हमले की 5वीं बरसी आज, इन शायरी, कोट्स, मैसेज से दें शहीदों को श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2109755

Pulwama Shaheed Diwas: पुलवामा हमले की 5वीं बरसी आज, इन शायरी, कोट्स, मैसेज से दें शहीदों को श्रद्धांजलि

Pulwama Attack 5th Anniversary 14th Feb:  पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को  श्रद्धांजलि देने के लिए आप नीचे दिए गए देशभक्ति के मैसेज, कोट्स, शायरी फेसबुक, whatsapp, इंस्टाग्राम पर अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं. 

Pulwama Shaheed Diwas: पुलवामा हमले की 5वीं बरसी आज, इन शायरी, कोट्स, मैसेज से दें शहीदों को श्रद्धांजलि

Pulwama Attack 5th Anniversary 14th Feb: पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज पांचवीं बरसी है. 14 फरवरी 2019 की आतंकी घटना ने सभी को झकझोर दिया था. आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को  श्रद्धांजलि देने के लिए आप नीचे दिए गए देशभक्ति के मैसेज, कोट्स, शायरी फेसबुक, whatsapp, इंस्टाग्राम पर अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं. 

फौजी भी कमाल होते हैं, 
पर्स में परिवार और दिल में देश रखते हैं. 
पुलवामा शहीदों को नमन

मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,
मनाते रह गए वैलेंटाइन डे यहां हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी.
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

जो भारत मां के लिए शहीद हुए,
देश के उन वीरों को सलाम है,
अपने खून से जिस जमीं को सींचा,
शहादत देने वाले उन जवानों सलाम है.
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है.
पुलवामा शहीदों को नमन

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई
पुलवामा शहीदों को नमन

इश्क लिख गए, कितने इश्क सिखा गए.
असली इश्क क्या होता है, पुलवामा के शहीद सिखा गए.
पुलवामा शहीदों को नमन

शहादत के किस्से, इंकलाब की कहानी,
बरसों तक याद करेगा हर शख्स वीर जवानों की कुर्बानी.
पुलवामा शहीदों को नमन

लोग गुलाब देकर
मोहब्बत जताते हैं और
हमारे सैनिक अपनी
जान देकर देश का
कर्ज अदा करते हैं
पुलवामा शहीदों को नमन

नींद उड़ गयी यह सोच कर की हमने क्या किया है देश के लिए
आज फिर सरहद पर बहा है खून मेरी नींद के लिए
पुलवामा शहीदों को नमन

कितने इश्क लिख गए,
कितने इश्क सिखा गए,
असली इश्क क्या होता है,
पुलवामा के शहीद दिखा गए.
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
पुलवामा शहीदों को नमन

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए,
भारत मां के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन एवं श्रद्धांजलि
पुलवामा शहीदों को नमन

मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए
काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की
ख्वाईश बस इतनी सी है जब भी जिक्र हो 
शहीदों का तो मेरा भी नाम आए .

'अरमान कितने भी हों, आरज़ू तुम ही हो' वैलेंटाइन डे पर स्पेशल मैसेज से कहें दिल की बात

 

Trending news