UP Board Exam 2024: आज से यूपी बोर्ड परीक्षा, नकलचियों के लिए UPMSP ने बनाया एंटी चीटिंग प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2120991

UP Board Exam 2024: आज से यूपी बोर्ड परीक्षा, नकलचियों के लिए UPMSP ने बनाया एंटी चीटिंग प्लान

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा को देश की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा माना जाता है. इस वर्ष यूपी बोर्ड ने पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं को रोकने को लेकर एंटी चीटिंग प्लान को तैयार किया है. 

UP Board Exam 2024

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो गई है. इस साल सुबह की शिफ्ट में परीक्षा अब 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी. इसे नकलविहीन संपन्न कराना प्राथमिकता है. पारदर्शिता और शांति को जो भी भंग करने की कोशिश करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. किसी भी तरह की गड़बड़ी मिली तो केंद्र व्यवस्थापक नपेंगे. मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर इस बार सख्ती देखने मिल रही है. यूपी बोर्ड पेपर लीक जैसी घटनाओं को लेकर बोर्ड इस बार काफी सख्त है. ये 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 9 मार्च तक चलेंगी.

नकल पूरी तरह से बैन
इस वर्ष यूपी बोर्ड ने नकल जैसी घटनाओं को रोकने को लेकर प्लान तैयार किया है. इस वर्ष यूपी बोर्ड ने पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं को रोकने को लेकर एंटी चीटिंग प्लान को तैयार किया है. इसके लिए 5 स्तरीय एंटी चीटिंग प्लान बनाया गया.  

इतने छात्र होंगे शामिल
इस साल 10वीं और 12वीं के 55,25,308 छात्रों ने यूपी की बोर्ड प​रीक्षाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. प्रदेश में 8265 एग्जाम सेंटर तैयार किए गए हैं. इसमें 566 राजकीय विद्यालय, 3479 सवित्त और 4220 वित्तविहीन स्कूल शामिल है. 

कक्ष निरीक्षकों के लिए QR कोड 
इसमें परीक्षाओं में किसी तरह का कोई गड़बड़ या परेशानी नहीं हो इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स के जरिए परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को ट्रैंड किया गया है. कक्ष निरीक्षकों के लिए क्यूआर कोड एवं क्रमांक युक्त computerised पहचान पत्र भी तैयार किया गया है. 

Online निगरानी की व्यवस्था 
नकलविहीन और शांतिपूर्ण Exam को लेकर परीक्षा केंद्रों में स्ट्रांगरूम की 24×7 ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की गई है. यहां पर 8265 परीक्षा केंद्रों के लगभग 1.35 लाख परीक्षा कक्षों और परिसर में 2.90 लाख से ज्यादा वॉयस रिकॉर्डर युक्त CCTV कैमरे लगाए गए हैं. 

कमांड एंड कंट्रोल रूम सेंटर
लखनऊ में निगरानी को लेकर एक कमांड एंड कंट्रोल रूम सेंटर को स्थापित किया गया है.अधिकारियों की टीमें बनाई गई हैं जो  स्ट्रांग रूम का रात को निरीक्षण करेंगे.

नहीं हो सकेगी उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली
इसके साथ उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली रोकने को लेकर सुरक्षात्मक QR कोड, क्रमांक और Logo को भी लगाया है. परीक्षा केंद्रों में नकल की घटनाओं और अन्य किसी प्रकार की Activity रोकने को लेकर  परिषद मुख्यालय प्रयागराज और सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में एक-एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है. 

फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी
यूपी बोर्ड ने अपने सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों और मुख्यालय के भी फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं. इस साल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के लखनऊ और प्रयागराज स्थित कार्यालयों के अलावा सभी 5 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इन नंबरों पर परीक्षार्थियों के साथ शिक्षक और प्रिंसिपल भी कॉल कर सकते हैं.

मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय का Phone Number- 0121-2660742 और 9454457256 जारी किया गया है.
यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज का Helpline Number 18001805310 और 18001805312 जारी किया गया है.
प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय का Phone Number- 0532-2423265 और 9793908133 जारी किया गया है.
वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का Phone Number-0542-2509990 और 9415810708 और 9453760092 जारी किया गया है.
गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का Phone Number- 0551-2205271 और 6394717234 जारी किया गया है.
बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का Phone Number- 0581-2576494 और 9411915423 जारी किया गया है.

यूपी के ये जिले संवेदनशील
यूपी के 16 जिलों- मथुरा, बागपत, मैनपुरी, एटा, हरदोई, अलीगढ़, आजमगढ़ प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली,, बलिया, मऊ,जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोंडा को संवेदनशील जिलों के तौर पर चिन्हित किया गया है. 

डिस्क्लेमर-छात्रों और अभिभावकों को किसी भी तरह की शंका होने पर https://upmsp.edu.in/ पर डायरेक्ट जाकर पता कर सकते हैं. ये जानकारी अलग-अलग जगहों और ऑफिशियल साइट से ली गई हैं. किसी भी संदेह होने पर आप वेबसाइट पर जा सकते हैं. किसी भी तरह की गलत जानकारी होने पर हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी.

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू, आंसर शीट से आईकार्ड तक रहेगा क्यूआर कोड

 

Trending news